हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के छात्र रूपेश कुमार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में सोमवार को ही कुलपति डाॅ. मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता वाली छात्र अनुशासन समिति ने निर्णय लिया था। अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई।
आरोपी रूपेश कुमार दर्शनशास्त्र विभाग के समेस्टर द्वितीय का छात्र था। इसके द्वारा विभाग की छात्रों को मोबाइल पर अश्लील चित्र व वीडियो भेजने की बात सामने आई थी। इस संबंध में कुलपति डाॅ. देव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का यह निर्णय अन्य छात्र छात्राओं के लिए सबक है।
यह खबर भी पढ़े: सिक्योरिटी गार्ड रिवाल्वर और 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार