- Hindi News
- Local
- Maharashtra
- Today The Funeral Of Panditji Will Be Held At Pawanhans Crematorium In Mumbai, The Whole Process Will Be Live On Social Media
मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को अंधेरी (पश्चिम) के वर्सोवा स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
- पंडित जसराज का न्यूजर्सी में 90 साल की उम्र में 17 अगस्त को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हुआ था
- पद्म विभूषण पंडित जसराज पिछले कुछ समय से परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे थे
पद्म विभूषण पंडित जसराज की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। कुछ देर में राजकीय सम्मान के साथ विले पार्ले के पवनहंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा। उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए देविका पंडित, शारंग देव पंडित, भजन सम्राट अनूप जलोटा, संगीतकार ललित पंडित समेत संगीत जगत से जुड़ी कई हस्तियां पहुंचीं। उनकी अंतिम यात्रा से पहले मुंबई पुलिस के जवानों ने उन्हें बंदूकों की सलामी दी।
इससे पहले, वर्सोवा स्थित घर में पंडितजी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था। उनकी अंतिम यात्रा का फेसबुक पर लाइव टेलिकास्ट हो रहा है। फेसबुक पर आर्ट एंड आर्टिस्ट्स और दुर्गा जसराज, सारंग देव, मधुरा जसराज और पंडित जसराज फैंस के पेज पर देखा जा सकता है। पंडितजी का 17 अगस्त की शाम 5.15 बजे अमेरिका के न्यूजर्सी में निधन हो गया था। पंडितजी का पार्थिव शरीर बुधवार को मुंबई पहुंचा।

पंडित जसराज को पत्नी माधुरी जसराज, बेटी दुर्गा जसराज और बेटे शारंग देव ने श्रद्धांजलि दी।

भजन सम्राट अनूप जलोटा पंडित जसराज को अंतिम नमन करने के लिए पहुंचे।

म्यूजिक कंपोजर ललित पंडित ने श्रद्धांजलि दी

विशेष वाहन में पंडितजी का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से वर्सोवा स्थित घर तक लाया गया था।

पद्म विभूषण पंडित जसराज के साथ उनके गुरु की तस्वीर को भी रखा गया है।
पंडित जसराज को 90 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। पद्म विभूषण पंडित जसराज पिछले कुछ समय से परिवार के साथ अमेरिका में ही थे।

पंडित जसराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करते हुए उनके परिवार के सदस्य।
विशेष विमान से पार्थिव मुंबई लाया गया
इससे पहले पंडितजी का पार्थिव शरीर एयर इंडिया के विमान एआई-144 में लाया गया। विमान बुधवार दोपहर मुंबई पहुंचा। इसके बाद पार्थिक देह को अंधेरी (पश्चिम) के वर्सोवा स्थित आवास पर ले जाया गया। पारिवारिक प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने कहा कि पंडित जसराज की पत्नी मधुरा, बेटी दुर्गा, बेटे सारंग और पोते ने उनका पार्थिव शरीर रिसीव किया।

मुंबई में पार्थिव शरीर के पहुंचने के दौरान पंडितजी की बेटी दुर्गा जसराज और बेटे सारंग देव।
0