Today the funeral of Panditji will be held at Pawanhans crematorium in Mumbai, the whole process will be live on social media | पंडितजी की अंतिम यात्रा जारी, संगीत जगत से जुड़ी कई हस्तियां पहुंचीं; कुछ देर में पवनहंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Today The Funeral Of Panditji Will Be Held At Pawanhans Crematorium In Mumbai, The Whole Process Will Be Live On Social Media

मुंबई10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को अंधेरी (पश्चिम) के वर्सोवा स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

  • पंडित जसराज का न्यूजर्सी में 90 साल की उम्र में 17 अगस्त को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हुआ था
  • पद्म विभूषण पंडित जसराज पिछले कुछ समय से परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे थे

पद्म विभूषण पंडित जसराज की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। कुछ देर में राजकीय सम्मान के साथ विले पार्ले के पवनहंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा। उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए देविका पंडित, शारंग देव पंडित, भजन सम्राट अनूप जलोटा, संगीतकार ललित पंडित समेत संगीत जगत से जुड़ी कई हस्तियां पहुंचीं। उनकी अंतिम यात्रा से पहले मुंबई पुलिस के जवानों ने उन्हें बंदूकों की सलामी दी।

इससे पहले, वर्सोवा स्थित घर में पंडितजी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था। उनकी अंतिम यात्रा का फेसबुक पर लाइव टेलिकास्ट हो रहा है। फेसबुक पर आर्ट एंड आर्टिस्ट्स और दुर्गा जसराज, सारंग देव, मधुरा जसराज और पंडित जसराज फैंस के पेज पर देखा जा सकता है। पंडितजी का 17 अगस्त की शाम 5.15 बजे अमेरिका के न्यूजर्सी में निधन हो गया था। पंडितजी का पार्थिव शरीर बुधवार को मुंबई पहुंचा।

पंडित जसराज को पत्नी माधुरी जसराज, बेटी दुर्गा जसराज और बेटे शारंग देव ने श्रद्धांजलि दी।

पंडित जसराज को पत्नी माधुरी जसराज, बेटी दुर्गा जसराज और बेटे शारंग देव ने श्रद्धांजलि दी।

भजन सम्राट अनूप जलोटा पंडित जसराज को अंतिम नमन करने के लिए पहुंचे।

भजन सम्राट अनूप जलोटा पंडित जसराज को अंतिम नमन करने के लिए पहुंचे।

म्यूजिक कंपोजर ललित पंडित ने श्रद्धांजलि दी

म्यूजिक कंपोजर ललित पंडित ने श्रद्धांजलि दी

विशेष वाहन में पंडितजी का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से वर्सोवा स्थित घर तक लाया गया था।

विशेष वाहन में पंडितजी का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से वर्सोवा स्थित घर तक लाया गया था।

पद्म विभूषण पंडित जसराज के साथ उनके गुरु की तस्वीर को भी रखा गया है।

पद्म विभूषण पंडित जसराज के साथ उनके गुरु की तस्वीर को भी रखा गया है।

पंडित जसराज को 90 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। पद्म विभूषण पंडित जसराज पिछले कुछ समय से परिवार के साथ अमेरिका में ही थे।

पंडित जसराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करते हुए उनके परिवार के सदस्य।

पंडित जसराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करते हुए उनके परिवार के सदस्य।

विशेष विमान से पार्थिव मुंबई लाया गया
इससे पहले पंडितजी का पार्थिव शरीर एयर इंडिया के विमान एआई-144 में लाया गया। विमान बुधवार दोपहर मुंबई पहुंचा। इसके बाद पार्थिक देह को अंधेरी (पश्चिम) के वर्सोवा स्थित आवास पर ले जाया गया। पारिवारिक प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने कहा कि पंडित जसराज की पत्नी मधुरा, बेटी दुर्गा, बेटे सारंग और पोते ने उनका पार्थिव शरीर रिसीव किया।

मुंबई में पार्थिव शरीर के पहुंचने के दौरान पंडितजी की बेटी दुर्गा जसराज और बेटे सारंग देव।

मुंबई में पार्थिव शरीर के पहुंचने के दौरान पंडितजी की बेटी दुर्गा जसराज और बेटे सारंग देव।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Assembly Election 2020: Jitan Ram Manjhi Party Ham Broke Alliance With Mahagathbandhan - बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन को झटका, जीतन राम मांझी की पार्टी हुई अलग

Thu Aug 20 , 2020
{“_id”:”5f3e3d6c49b2c30a7804df38″,”slug”:”bihar-election-2020-jitan-ram-manjhi-party-ham-broke-alliance-with-mahagathbandhan”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u092cu093fu0939u093eu0930 u091au0941u0928u093eu0935 u0938u0947 u092au0939u0932u0947 u092eu0939u093eu0917u0920u092cu0902u0927u0928 u0915u094b u091du091fu0915u093e, u091cu0940u0924u0928 u0930u093eu092e u092eu093eu0902u091du0940 u0915u0940 u092au093eu0930u094du091fu0940 u0939u0941u0908 u0905u0932u0917″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Thu, 20 Aug 2020 03:37 PM IST बिहार विधानसभा चुनाव 2020: लालू प्रसाद यादव और जीतन राम मांझी (फाइल फोटो) – फोटो : social media पढ़ें […]

You May Like