नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर अधेड़ ने एक साल तक किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा…

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहद ही शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 49 साल का अधेड़ आरोपित पिछले 1 साल से 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। अब जब बच्ची गर्भवती हुई तब घर वालों को पूरे मामले का पता चला। पुलिस ने शनिवार देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपित का नाम संतोष साहू खुद दो बच्चों का पिता है। वह उसी मोहल्ले में रहता है। साल भर पहले उसने बच्ची को अपनी बातों में उलझा कर खेलने के लिए घर बुलाया, कभी चॉकलेट देकर तो कभी दूसरी चीज़ों का लालच देकर बच्ची को झांसे में लेता था व गलत तरीके से छेड़छाड़ करता था। इसके बाद आरोपित ने जान से मारने की धमकी देते हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने डर के चलते किसी से कुछ भी नहीं कहा और सब कुछ सहते रही।

अब जब मासूम की तबीयत हाल ही में बिगड़ गई तब परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें पता चला कि बच्ची गर्भवती है। घरवालों के पूछने पर बच्ची ने सारी घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों के साथ थाना पहुंचा आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है व मामले की पूछताछ कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: NCB अब करण जौहर की पार्टी के पुराने वीडियो की करेगी जांच? रिया ने ड्रग्स मामले में 25 बड़े सेलेब्रिटीज का लिया था नाम और…

यह खबर भी पढ़े: कोरोना को लेकर राहत की खबर, वैक्सीन ट्रायल में वालंटियर्स में मिलीं मानक से अधिक एंटीबॉडीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australia AUS vs England ENG 2nd ODI Head to Head Match Stats Winning Losing Tied Match History | ऑस्ट्रेलिया के पास 5 साल बाद मेजबान इंग्लैंड से सीरीज जीतने का मौका, सिर में चोट के बाद स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम मजबूत होगी

Sun Sep 13 , 2020
Hindi News Sports Cricket Australia AUS Vs England ENG 2nd ODI Head To Head Match Stats Winning Losing Tied Match History मैनचेस्टर8 घंटे पहले कॉपी लिंक पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में इंग्लैंड को उसी के घर में 3-2 वनडे सीरीज में हराया था इसके बाद दोनों टीमों के बीच […]