कुख्यात अपराधी सोना बेग अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार

सरायकेला।  किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे कुख्यात अपराधी सोना बेक उर्फ प्रेम को उसके अन्य दो साथियों को राजनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी मो अर्शी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार अपराधी सोना बेक उर्फ प्रेम और उसके दो अपराधी साथी दिनेश ठाकुर उर्फ गांजा तथा करण रजक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी सोना बेक उर्फ प्रेम का चाईबासा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में एक दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसका अनुसंधान जारी है। उन्होंने बताया कि राजनगर थाना के हेंसल बाजार राजनगर के मोबाइल दुकान से करीब तीन माह पूर्व मोबाइल चोरी की घटना का पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था। 

इसमें चोरी गया मोबाइल का आईएमईआई नंबर सर्च करने के आधार पर सोना को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ के क्रम में कई कांडों में शामिल होने की बात उसके द्वारा बताई गई। इसके आधार पर चक्रधरपुर थाना से संपर्क करने पर सोना के आपराधिक इतिहास की जानकारी मिली, जिसमें वर्ष 2014 चक्रधरपुर में बमबारी की घटना सहित विभिन्न थानों में सोना के खिलाफ कुल 12 कांड दर्ज बताए गए। जेल में ही सोना की दोस्ती चाईबासा बड़ी बाजार फुलहातु के दिनेश ठाकुर और चाईबासा स्टेशन रोड मेरी टोला के करण रजक से हुई थी। वर्ष 2017 में जेल से बाहर निकलने के बाद सोना अपनी पत्नी के साथ छुप कर आरआईटी थाना क्षेत्र में रहते हुए उन्हीं दोस्तों के माध्यम से हथियार खरीद बिक्री कर रहा था। 

सोना की निशानदेही पर पूर्व के आपराधिक इतिहास वाले दिनेश और करण के पास से 7.62 एमएम का एक पिस्टल बरामद किया गया है। इस संबंध में राजनगर थाना में आर्म्स एक्ट एवं आईपीसी 120 बी मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 1.7.62 एमएम का एक पिस्तौल के अलावा विवो कंपनी का ब्लू रंग का एक मोबाइल फोन, ब्लू रंग का एक रेडमी- एमआई मोबाइल फोन, आसमानी कलर का एक रियल मी कंपनी का मोबाइल फोन, काला एवं लाल रंग का हौंडा कंपनी का एक ड्रीम योगा मोटरसाइकिल, डार्क ग्रे रंग का हौंडा कंपनी का एक डीओ स्कूटी आदि बरामद किया है। 

यह खबर भी पढ़े: फेसबुक पर दोस्ती गांठ कर शादी करने के नाम पर युवती से दस साल तक देहशोषण

यह खबर भी पढ़े: उप्र 75 लाख से अधिक कोरोना जांच करने वाला पहला राज्य बना, अब तक 2.39 लाख मरीज हुए स्वस्थ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBIC suspends licenses of 56 customs brokers | ​​​​​​​सीबीआईसी ने जाली निर्यातकों से जुड़े 56 कस्टम्स ब्रोकर्स के लाइसेंस नीलंबित किए

Sun Sep 13 , 2020
नई दिल्ली42 मिनट पहले कॉपी लिंक इस मामले में 62 ऐसे कस्टम्स ब्रोकर्स की जांच की गई थी, जिन्होंने 1,431 अज्ञात निर्यातकों के 15,290 से ज्यादा निर्यात कंसाइनमेंट्स हैंडल किए थे अधिकारियों ने अब तक अज्ञात निर्यातकों के 226 करोड़ रुपए के आईजीएसटी रिफंड ब्लॉक किए हैं सीबीआईसी ने सभी […]