इंस्टाग्राम में युवती बन रायपुर के पैरामेडिकल छात्र से की दोस्ती, भिलाई बुलाकर तीन युवकों ने लूटा मोबाइल, मोटरसाइकिल एवं साढे 16 हजार

भिलाई नगर। इंस्टाग्राम में युवती बन कर दोस्ती की और रायपुर के पैरामेडिकल छात्र को भिलाई बुलाकर शनिवार रात्रि साढ़े 16 हजार रुपए नगद मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल लूट लिए। पैरामेडिकल छात्रों के साथ जमकर मारपीट कर उसे भयभीत भी किया। मौका पाकर फरार हुए छात्र ने कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा फरार तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी डाकेश कुमार साहू पिता तिलक राम साहू उम्र 21 साल ग्राम जुनवानी पोष्ट डोमा थाना भखारा जिला धमतरी का स्थाई निवासी है वर्तमान मे समृद्धि अपार्टमेंट अमलीडीह रायपुर मे किराये मे रहकर पैरामेडिकल कोर्स के लिए सृष्टि पैरामेडिकल कॉलेज में अध्यनरत है । आज से करीबन एक सप्ताह पूर्व मोबाईल के इंस्टाग्राम मे साक्षी शर्मा नाम के आईडी. मे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद उक्त इंस्टाग्राम आईडी. से मेरा फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की | एक सप्ताह तक बीच बीच मे मैसेज के माध्यम से बातचीत करते रहे | उसके बाद उक्त (साक्षी शर्मा) नामक आईडी. धारक ने मुझे मिलने के लिये पावर हाऊस भिलाई बुलाया । कल शाम को करीबन 5.00 बजे पावर हाऊस अपने मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर प्रो क्र. सीजी. 05 एन. 8155 से पहुंचा | उस समय एक युवक वह मेरे से मिला। अपना परिचय अमित कुमार सोनखुसरे के रूप में दिया और आश्वस्त किया कि साक्षी शर्मा से मिलवाएगा । 

इसके बाद मेरी ही बाइक से भिलाई सेक्टर 08 स्टील क्लब के पास लेकर आया और वहां पर अपने मोबाईल से काल करके अपने और दोस्त को बुलाया | तब उनके दो दोस्त एक काले रंग की स्प्लेंडर प्लस गाड़ी जिसका नं. एच. आर. 06 ए.ई. 5682 से आये | तीनो लड़के मिलकर शाम 05.00 बजे से लेकर रात्रि 07.00 बजे तक लड़की से मिलाने के नाम से घुमाते रहा | शाम को 07.00 बजे मुझे सेक्टर 07 मैदान मे रात्रि 08.00 बजे लेकर आये और अमित नाम का लड़का मुझे बोला कि मै ही साक्षी शर्मा हुं | तुमसे मैसेज से बात करता था, और अमित ने चाकू टिकाकर मुझसे बोले कि 1 लाख रुपये दो नही तो तुम्हे जान से मार देंगे | इतना पैसा नही है | तब वे तीनो मुझसे मारपीट कर कहीं से भी पैसे मंगाओ। डर कर मेरे द्वारा अपने दोस्त राकेश जंघेल एवं ईश्वर पटेल से फोन करके पैसे मंगवाया तो उन्होने मेरे खाते मे 8000-8000 रुपये डाले | 

तीनो लड़के 1. अमित सोनखुसरे 2. आनंद शुक्ला और 3. लक्की उर्फ नवींदर ने मुझे चाकु टिकाकर मुझसे मारपीट कर मेरे जेब मे हांथ डालकर तलाशी लेकर जेब मे रखे नगदी रकम 1500 रुपये और एसबीआई. एटीएम. कार्ड से ग्लोब चोंक के एटीएम. से 15000 रुपये निकालकर कुल 16500 रुपये नगदी, मेरा मोबाईल ओप्पो कंपनी का जिसमे जियो का सिम लगा जिसका नं. 9399825924 है, एसबीआई. बैंक के एटीएम. कार्ड एवं मोटर सायकल स्प्लेंडर प्रो लूट लिये | मौका पाकर डाकेश ने रात्रि 11:00 बजे घटनास्थल से फरार होकर सीधे कोतवाली थाने पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज कराई देर रात्रि कोतवाली पुलिस के द्वारा तीनों ही आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। 

यह खबर भी पढ़े: शिवसेना ने अपने मुखपत्र में पूछा- दुनियाभर के रईसों के घर मुंबई में हैं, ये सब गर्दन झुकाकर बैठ जाते हैं और कंगना के पीछे कौन?

यह खबर भी पढ़े: शर्मसार: नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर अधेड़ ने एक साल तक किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tatas block SP’s plan to pledge Tata Sons shares

Mon Sep 14 , 2020
MUMBAI: Shapoorji Pallonji Group’s plan to raise Rs 11,000 crore ($1.5 billion) by pledging a part of its interest in Tata Sons has hit a roadblock after the holding company of the Tata Group moved the Supreme Court seeking a stay on the process. Last week, Tata Sons filed an […]