मेरठ। टीपी नगर थाना क्षेत्र में करवा चौथ के दिन बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
टीपी नगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती में बाबा मोहन राम मंदिर के निकट रहने वाला विनोद पुत्र राम सिंह शहर के एक नामी स्कूल में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। बताया जाता है कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण फिलहाल विनोद पिछले काफी महीनों से अपने घर पर ही था। स्वजनों के अनुसार, बुधवार को विनोद ने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। विनोद का शव फंदे से झूलता देख परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि विनोद पिछले कुछ दिनों में कई बार खुदकुशी का प्रयास कर चुका था। परिवार में पत्नी सहित तीन बेटियां और एक बेटा है। अभी खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बोले संबित पात्रा, महाराष्ट्र में चल रहा इटली का माफिया राज
यह खबर भी पढ़े: 13 साल बाद चारों देशों की नौसेनाएं दूसरे दिन भी बंगाल की खाड़ी में कर रही हैं अभ्यास, क्वाड समूह के नौसैन्य अभ्यास से चीन सकते में