Two Member Team Of Election Commission Will Go To Bihar For Reviewing Election Preparations – चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए आज पटना पहुंचेगा चुनाव आयोग का दल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Mon, 14 Sep 2020 08:33 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग का दो सदस्यीय दल सोमवार को पटना पहुंचेगा। चुनाव आयोग के इस दल में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार होंगे। ये दल चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा।

चुनाव आयोग का दल दो दिनों तक बिहार का दौरा करेगा, जिसमें पहले दिन सभी जिलों के डीएम और एसपी, आईजी और डीआईजी के साथ बैठक की जाएगी। इसके अलावा पांच प्रमंडलों सारण, दरभंगा, कोशी, पूर्णिया, मूंगेर के प्रमंडलीय आयुक्तों से भी यह दल मुलाकात करेगा।

निर्वाचन विभाग ने रविवार को इस बैठक की जानकारी देने के लिए सभी संबंधित प्रमंडलीय आयुक्तों, आईजी और डीआईजी को पत्र जारी कर दिया था। रविवार को निर्वाचन विभाग में भी काफी चहल-पहल रही, सभी अधिकारी सुबह से ही बैठकों की तैयारियों में लगे रहे।

सोमवार को आयोग का दल पहले पटना पहुंचेगा और इसके बाद मुजफ्फरपुर का रुख करेगा। यहां 12 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और एसपी के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद सोमवार को ही यह दल पटना वापस लौटेगा और सात जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग का दो सदस्यीय दल सोमवार को पटना पहुंचेगा। चुनाव आयोग के इस दल में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार होंगे। ये दल चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा।

चुनाव आयोग का दल दो दिनों तक बिहार का दौरा करेगा, जिसमें पहले दिन सभी जिलों के डीएम और एसपी, आईजी और डीआईजी के साथ बैठक की जाएगी। इसके अलावा पांच प्रमंडलों सारण, दरभंगा, कोशी, पूर्णिया, मूंगेर के प्रमंडलीय आयुक्तों से भी यह दल मुलाकात करेगा।

निर्वाचन विभाग ने रविवार को इस बैठक की जानकारी देने के लिए सभी संबंधित प्रमंडलीय आयुक्तों, आईजी और डीआईजी को पत्र जारी कर दिया था। रविवार को निर्वाचन विभाग में भी काफी चहल-पहल रही, सभी अधिकारी सुबह से ही बैठकों की तैयारियों में लगे रहे।

सोमवार को आयोग का दल पहले पटना पहुंचेगा और इसके बाद मुजफ्फरपुर का रुख करेगा। यहां 12 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और एसपी के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद सोमवार को ही यह दल पटना वापस लौटेगा और सात जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

5 Dune Questions We Have After The New Trailer

Mon Sep 14 , 2020
Is Feyd-Rautha Not In Dune? When one looks at the cast list for Dune, it’s hard to prevent one’s jaw from dropping. Not only does the film feature the all-stars mentioned in the intro paragraph, but also Javier Bardem, Charlotte Rampling, Dave Bautista, Stephen McKinley Henderson, Sharon Duncan-Brewster, David Dastamlchian, […]

You May Like