- Hindi News
- Local
- Bihar
- New Puja Special Patliputra Lucknow Superfast Train Announced From 20 October To 2nd December
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो
- लखनऊ-पाटलिपुत्रा सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन 20 अक्टूबर से किया जाएगा
त्योहारी मौसम को देखते हुए रेलवे कई नई ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसी क्रम में अब पटना से लखनऊ के सफर के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन चलाए जाने की जानकारी दी है। पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलनेवाली इस लखनऊ – पाटलिपुत्रा सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन 20 अक्तूबर से किया जाएगा।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि त्यौहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 अक्टूबर से 2 दिसम्बर के मध्य किया जाएगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
ये है ट्रेन का शेड्यूल
02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2020 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पांच दिन लखनऊ जं. से 05.00 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर (05.30 बजे), गोण्डा (07.25 बजे), बस्ती (08.39 बजे), गोरखपुर (10.10 बजे), देवरिया सदर (10.56 बजे), सीवान (11.55 बजे), एकमा (12.20 बजे), छपरा (13.15 बजे) तथा दिघवारा से 13.50 बजे छूटकर पाटलीपुत्र 14.50 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2020 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पांच दिन पाटलीपुत्र से 15.50 बजे प्रस्थान कर दिघवारा (16.27 बजे), छपरा (17.30 बजे), एकमा (17.51 बजे), सीवान (18.20 बजे), देवरिया सदर (19.20 बजे), गोरखपुर (20.55 बजे), बस्ती (22.03 बजे), गोण्डा (23.35 बजे) तथा दूसरे दिन बादशाहनगर से 02.00 बजे छूटकर लखनऊ जं. 02.35 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, साधारण कुर्सी यान के 07, वातानुकूलित कुर्सीयान के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
हावड़ा-काठगोदाम (वाया बण्डेल) पूजा विशेष गाड़ी का शेड्यूल
इसी तरह 03019 हावड़ा-काठगोदाम (वाया बण्डेल) पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2020 तक प्रतिदिन हावड़ा से 21.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन झाझा (04.35 बजे), बरौनी जं. (07.30 बजे), मुजफ्फरपुर (10.05 बजे), छपरा (13.15 बजे) तथा सीवान से 14.50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन काठगोदाम 09.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 03020 काठगोदाम-हावड़ा (वाया बण्डेल) पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2020 तक प्रतिदिन काठगोदाम से 21.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुजफ्फरपुर (20.07 बजे) और बरौनी जं. (23.30 बजे) होते हुए तीसरे दिन हावड़ा 12.40 बजे पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी की संरचना में जीएसएलआर/डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।