Bihar Assembly Elections 2020: BJP prepared weapons to break the electoral cycle, Patna News in Hindi

1 of 1

Bihar Assembly Elections 2020: BJP prepared weapons to break the electoral cycle - Patna News in Hindi




पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी चक्रव्यूह की रचना करने में जुटे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ना केवल विरोधियों के लिए चक्रव्यूह रचना में जुटी है बल्कि विरोधियों द्वारा रचे गए ‘चुनावी चक्रव्यूह’ को तोड़ने के लिए सभी प्रकार के चुनावी हथियार भी तैयार कर लिए हैं। भाजपा के बड़े योद्घा (नेता) भी बिहार में चुनावी मैदान में सेनापतियों की पीठ थपथपाकर, उर्जा भर वापस चले गए है। भाजपा के बड़े नेता भी कोरोना महामारी के बीच होने वाले इस पहले चुनाव के महत्व को समझकर चुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। कहा भी जा रहा है कि यह चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। इस चुनाव पर पूरे देश की निगाहें हैं।

भाजपा चुनाव प्रबंधन समितियां, चुनाव संचालन समिति से लेकर मतदान केंद्र स्तर तक समितियों का गठन कर चुकी है। प्रतिदिन प्रदेश मुख्यालय में मोर्चा व प्रकोष्ठों की बैठकें हो रही है और आगे की रणनीतियां बनाने में जुटी हैं। भाजपा ने मतदान केंद्र स्तर पर ‘सप्तऋषि’ और मंडल स्तर पर ‘त्रिशक्ति’ समेत हर घर तक संपर्क करने वाली टोलियों की भी सूची बना ली है। पार्टी के युवा व अनुभवी नेता और कार्यकर्ताओं की टीम को चुनाव प्रबंधन के सफ ल संचालन का दायित्व सौंप दिया गया है।

भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा दो दिन पहले ‘आत्मनिर्भर बिहार अभियान’ की शुरूआत कर कई डिजिटल रथों को रवाना कर आम लोगों को भाजपा से जोड़ने का मूलमंत्र देकर दिल्ली वापस हो चुके हैं। अपने बिहार दौरे के क्रम में कोर कमिटि की बैठक में नड्डा ने ना केवल अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनावी चक्रव्यूह की रचना का मूलमंत्र दिया है वहीं कार्यकर्ताओं में भी जोश भर दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कहते हैं, “आत्मनिर्भर बिहार अभियान राज्य को न सिर्फ आर्थिक बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक रुप से मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। ‘आत्मनिर्भर बिहार’ एक राज्यव्यापी अभियान है, जिसके द्वारा पार्टी 2 करोड़ से अधिक घरों तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचेगी।”

भाजपा के नेताओं का मानना है कि पार्टी के इस अभियान का मकसद ना केवल लोगों के सुझाव जानना है बल्कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है, जिसका लाभ चुनाव में उठाया जा सके। इधर, विपक्ष कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सत्तापक्ष को घेरने को लेकर आतुर है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि भाजपा का ‘थिंकटैंक’ कोरोना राहत में हाथ बंटाने के साथ चुनाव को देखते हुए आक्रामक होने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा भाजपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक को केंद्र और राज्य सरकार के विकास योजनाओं को घर-घर तक बताने का निर्देश दिया गया है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कायरे का उल्लेख करने को कहा गया है। इस बीच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नया नारा ‘जन-जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार’, ‘मोदी है तो मुमकिन है, भाजपा है तो संभव है’ का नारा देकर यह भी संकेत दे दिया है कि पार्टी विरोधियों के चक्रव्यूह तोड़ने के लिए सभी प्रकार के ‘चुनावी हथियार’ की तैयारी कर ली हो, लेकिन मुख्य हथियार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम ही होगा।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Bihar Assembly Elections 2020: BJP prepared weapons to break the electoral cycle



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Unpregnant’s Haley Lu Richardson Reflects On The Role That Changed Her The Most

Mon Sep 14 , 2020
Haley Lu Richardson is a bright talent that doesn’t seem to settle for the ordinary or shallow when it comes to her roles. She starred alongside Cole Sprouse in Five Feet Apart, found a supporting role in M. Night Shyamalan’s comeback thriller Split, worked with John Cho in the 2017 […]

You May Like