मुख्य आरोपी बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर गिरफ्तार चार दिन के रिमांड पर लिया

सोनीपत। खरखौदा शराब तस्करी, चोरी व भ्रष्टाचार घोटाले के मुख्य आरोपी बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर सिंह को एसआईटी ने डेढ़ महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एसआईटी डीएसपी नरेंद्र कुमार के सामने सेक्ट-14 रोहतक में पेश हुआ, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसआईटी ने दोपहर को उसे ड्यूटी मेजिस्ट्रेट एसडीजेएम जोगिंद्री देवी के आवास पर पेश किया। न्यायाधीश ने उसको चार दिन के रिमांड पर दिया है। 

एसआईटी के सामने मुख्य शराब तस्कर भूपेंद्र पहले ही सरेंडर कर चुका है। न्यायालय ने दो दिन पहले ही जसबीर को भगोड़ा घोषित किया था। अब उस पर ईनाम घोषित करने की तैयारी थी। इंस्पेक्टर जसबीर सिंह को 10 जनवरी को खरखौदा थाने का एसएचओ लगाया गया था। खरखौदा में ही शराब तस्कर भूपेंद्र का शराब का गोदाम है। उसमें पुलिस की केस प्रापर्टी की करीब 25 हजार पेटी शराब रखी थी। 

लॉकडाउन में ठेके बंद हो जाने पर गोदाम से शराब चोरी कर बेची जाने लगी। अधिकारियों को सूचना मिली तो जसबीर को 30 अप्रैल को लाइन हाजिर कर दिया गया। उसके बाद गोदाम में शराब की गिनती कराई गई। शराब कम मिलने पर पांच मई को शराब तस्कर भूपेंद्र और जसबीर सिंह सहित 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसके साथ ही जसबीर को सस्पेंड कर दिया गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जसबीर सहित सभी आरोपी फरार हो गए। 20 मई को जसबीर को बर्खास्त कर दिया। मामले में आरोपी जसबीर ने पहले सेशन कोर्ट और उसके बाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई, लेकिन कोई राहत नहीं मिल सकी। 

उसके बाद न्यायालय ने सोमवार को जसबीर सहित चार आरोपियों को भगौड़ा घोषित कर दिया। एसआईटी ने इनकी संपत्ति कुर्क करने और इन पर ईनाम घोषित कराने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसी बीच बुधवार सुबह एसआईटी में शामिल डीएसपी सांपला, रोहतक नरेंद्र कादयान ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जसबीर बुधवार सुबह सेक्टर-14 रोहतक में उनके सामने पेश हुआ जहां से उसे गिरफ्तार कर दिया गया। दोपहर में उसको न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। न्यायाधीश जोगिंद्री कुमारी ने अपने आवास पर एसआईटी को सुनने के बाद जसबीर का चार दिन का रिमांड दे दिया। अब एसआईटी उससे शराब तस्करी के मामले में गहनता से पूछताछ करेगी। 

एसआईटी डीएसपी नरेंद्र कादयान ने बताया कि एसआईटी ने जसबीर को बुधवार सुबह रोहतक से गिरफ्तार कर लिया। वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। उसकी अग्रिम जमानत हाईकोर्ट में भी रद होने व उसकी संपत्ति अटैच की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। 

यह खबर भी पढ़े: नेपाल का ध्यान भारत की और भटकाकर चीनी ड्रैगन ने उनकी 10 जगहों पर किया कब्जा

यह खबर भी पढ़े: ITBP ने संभाला छतरपुर में बन रहे कोविड केयर सेंटर के संचालन का जिम्मा, युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian Karate Association (KAI) Suspended by World Karate Federation (WKF) Karate Association of India Elections News Updates | वर्ल्ड फेडरेशन ने नियमों के खिलाफ चुनाव कराने का दोषी माना, कहा- केएआई में चल रही गुटबाजी बढ़ गई है

Thu Jun 25 , 2020
फेडरेशन ऑफ इंडिया (केएआई) के पास 21 दिन में लीगल कमेटी में अपील करने का मौका इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन पहले ही गैरकानूनी चुनाव के कारण केएआई को सस्पेंड कर चुका दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 04:08 PM IST वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (डब्ल्यूकेएफ) ने कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया (केएआई) को अस्थायी […]