चोरी की गई बाइक के साथ पुलिस ने दो आरोपितों को दबोचा

हरिद्वार। धनौरी पुलिस ने वाहन चोरी के आरोपित दो युवकों को पकड़कर उनके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने दोनों काे चालान कर कोर्ट में पेश किया।

रविवार को एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने धनोरी चौकी में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 08 अगस्त को इंतजार पुत्र इशाक अली निवासी पिरान कलियर ने अपनी बाइक की सूचना दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 09 अगस्त को पंकज पुत्र यशपाल और मनी पुत्र पप्पू निवासीगण खेलड़ी थाना बहादराबाद को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तिरछा पुल धनोरी से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह बाइक को बेचने की फिराक में रुड़की जा रहे थे। 

पुलिस के अनुसार आरोपितों ने बाइक को भगवानपुर बहादराबाद रोड धनोरी खेत से चोरी करना स्वीकार  कर लिया है। पुलिस दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जगमोहन रमोला, उप निरीक्षक यशवंत खत्री, एचसीपी एहसान अली सैफी, कॉन्स्टेबल श्रीकांत, महेंद्र सिंह नेगी और पप्पू कश्यप शामिल रहे।

यह खबर भी पढ़े: सांसद अनिल अग्रवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र- संसद के आगामी सत्र में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाया जाए

यह खबर भी पढ़े: ओडिशा में कोरोना से आज 13 लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 272



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former West Indies bowler Ian Bishop said that the way Pakistan's Babar Azam and India captain Virat Kohli play in straight lines, reminds him of Sachin Tendulkar | वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज बिशप ने कहा- भारतीय कप्तान विराट और पाकिस्तानी बाबर मुझे तेंदुलकर की याद दिलाते हैं

Sun Aug 9 , 2020
Hindi News Sports Cricket Former West Indies Bowler Ian Bishop Said That The Way Pakistan’s Babar Azam And India Captain Virat Kohli Play In Straight Lines, Reminds Him Of Sachin Tendulkar 33 मिनट पहले कॉपी लिंक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240, जबकि […]