BJP spokesperson Sambit Patra attacked RJD, said – Lalten has no fast and neither Pratap, Patna News in Hindi

1 of 1

BJP spokesperson Sambit Patra attacked RJD, said - Lalten has no fast and neither Pratap - Patna News in Hindi




पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब लालटेन में ना ‘तेज’ है और न ही ‘प्रताप’ है, केवल अब नाम बचा है। उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाला चुनाव नीतीश बनाम ‘नन’ है। चुनाव में एक ओर तो नीतीश कुमार हैं लकिन दूसरी ओर कौन है? ये देश में चर्चा का विषय बना है।

बता दें कि राजद का चुनाव चिह्न ‘लालटेन’ है। पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में चुनाव का माहौल बन रहा है। उन्होंने कहा, इस चुनाव में मुकाबला नीतीश वर्सेस नन है। यह भी कह सकते हैं इस चुनाव में विकास बनाम जेल की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी हैं – एक विकास पुरूष तो एक विकास बाबू। उन्होंने बिना लालू प्रसाद का नाम लिए कहा कि वे जेल कोई राजनीतिक कारणों से नहीं गए, बल्कि अपनी करतूतों से गए हैं। संबित पात्रा ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के परिवार में संपत्ति बंटवारे की लड़ाई चल रही है। एक जगह भाई-भाई में लड़ाई है जबकि दिल्ली में भाई-बहन के बीच मे लड़ाई चल रही है।

उन्होंने समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर भी राजद पर सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन बहुत दुखद है। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जिस प्रकार पत्र लिखा था, उससे उनकी वेदना पता चलती है। रघुवंश सिंह को सर्वमान्य नेता बताते हुए कहा कि उन्हें ‘समुद्र में एक लोटा पानी’ बताया गया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अब उसी एक लोटा पानी से राजद का राजनीतिक तर्पण होगा।

भाजपा नेता ने बिहार और केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में 15 सालों में बहुत कुछ बदल गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी विभागों का बजट के आकार में वृद्घि हुई है। बिहार में 72 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार हर साल मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अब चहुंओर बिजली पहुंच गई, लालटेन की जरूरत नहीं है। पात्रा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव विकास बनाम युवराजों के बीच की लड़ाई है। इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होगा और राजग की सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-BJP spokesperson Sambit Patra attacked RJD, said – Lalten has no fast and neither Pratap



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Batman resumes shooting again after production shutdown due to Robert Pattinson testing positive for COVID-19  : Bollywood News

Fri Sep 18 , 2020
The Batman filming has resumed in the UK after it was shut down on September 3 when a crew member tested positive for COVID-19 including the lead actor Robert Pattinson. Though Pattinson’s team did not confirm the news, it was Vanity Fair that revealed that the actor had tested positive. […]

You May Like