Jaiswal said on Chirag’s elder brother’s statement – no big or small in Bihar, all equal | चिराग के बड़े भाई वाले बयान पर जायसवाल बोले- बिहार में कोई बड़ा या छोटा नहीं, सब बराबर

पटना18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ायसवाल का यह बयान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने भाजपा से बिहार में बड़े भाई की भूमिका निभाने की अपील की थी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार में हमारा जदयू और लोजपा के साथ गठबंधन है। हम सब बराबर हैं। कोई बड़ा या छोटा नहीं है। हम समान भाव से काम कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य बिहार की सेवा करना है। जायसवाल का यह बयान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने भाजपा से बिहार में बड़े भाई की भूमिका निभाने की अपील की थी।

चिराग ने भाजपा को अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का भी सुझाव दिया था। चिराग ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान बिहार को लेकर कई तरह की चर्चा की थी। जायसवाल गुरुवार को प्रदेश दफ्तर में पार्टी के एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

चिराग के बयान को लेकर पूछे सवाल पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल अपनी बात कहने को स्वतंत्र हैं। उसका संदर्भ उसी से पूछा जाना जाना चाहिए। इसके पहले पार्टी दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन पूरे उल्लास से मनाया गया।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mark Ruffalo welcomes Tatiana Maslany as the She-Hulk in the new Disney+ Marvel series : Bollywood News

Sat Sep 19 , 2020
Reports that have suggested that the She-Hulk series at Disney + is in works. Now, it is confirmed that Orphan Black star Tatiana Maslany will be seen in the lead role in the upcoming Marvel series. On Tuesday, September 15, Deadline confirmed that Kat Coiro will be helming the series […]

You May Like