भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने एक हुक्का लाउंज पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने पार्टी कर रहे 34 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात क्राइम ब्रांच और शाहपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शाहपुरा में एक मॉल के समीप स्थित इस हुक्का लाउन्ज पर छापामार कार्रवाई की गई । यहां युवक-युवतियां देर रात तक जन्मदिन की पार्टी मनाते हुए हुक्का गुडग़ुड़ा रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 27 युवक और सात युवतियां शामिल हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=V2kKwHPPXlU
पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: ऐसे लाज़वाब पकोड़े आपने ज़िन्दगी में कभी नहीं खाये होंगे, इन तरीकों से बनाएं स्वादिष्ट पकोड़े…