पत्नी के सिर पर हथोड़ा मार कर पति ने की हत्या, चरित्र पर संदेह करता था आरोपी

दुर्ग। आमापारा दुर्ग में  रविवार सोमवार की दरमियानी रात पति द्वारा पत्नी के सिर पर हथोड़ा मार कर हत्या कर दी गई । हत्या का कारण पति द्वारा पत्नी के चरित्र पर संदेह किया जाना बताया गया है । मोहन नगर पुलिस द्वारा हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। घटना के बाद से आरोपित पति का फरार हो गया है। 

नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला ने बताया कि आमापारा थाना मोहन नगर में बीती रात्रि 1:30 से 2:00 बजे के लगभग सुजाता बंसोड को पति आदेश बंसोड ने मोबाइल पर किसी से बात करते हुए सुना। तब पत्नी के देर रात तक बात करने पर सवाल पूछा जिस पर दोनों के मध्य विवाद होने लगा, इस पर आवेश में आकर आदेश के द्वारा घर पर रखे हथौड़े से पत्नी सुजाता के सिर पर वार किया । वार इतना घातक था कि पत्नी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। घटना के बाद आदेश घर से बाहर आ गया और अपनी बहन शालिनी को घटना के संबंध में बताया। तब शालिनी के द्वारा 108 को सूचना दी और घायल भाभी को जिला अस्पताल ले गई 

महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल द्वारा उसे मेकाहारा रायपुर ले जाने की सलाह दी। इलाज के दौरान सुजाता कि सोमवार सुबह मौत मेकाहारा अस्पताल रायपुर में हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी पति फरार हो गया। आरोपित सूर्या मॉल में किसी चश्मा दुकान में कार्य करता है और पत्नी के चरित्र पर संदेह किया करता था। दोनों का विवाह हुए 12 साल बीत चुके हैं और एक पुत्र भी है। आरोपी की बहन शालिनी की रिपोर्ट पर मोहन नगर पुलिस के द्वारा आदेश के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त हथियार हथोड़ा भी जप्त कर लिया गया है। 

यह खबर भी पढ़े: SSR Case: ड्रग्स कनेक्शन में सारा-रकुल और श्रद्धा से भी होगी पूछताछ, NCB भेजेगी समन

यह खबर भी पढ़े: भारत के कब्जे से अब सिर्फ एक कदम दूर है ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप, अब तक 6 चोटियों पर किया कब्जा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Meet R.D.Saroj, a teacher from Uttarakhand who paints the world's map in the entire class to make geography easy during online class | उत्तराखंड के टीचर सरोज; बच्चों को आसानी से पढ़ा सकें, इसलिए क्लास में बना दिया दुनिया का नक्शा, बोले- बिना किताब के आसान हुई पढ़ाई बच्चों की दिलचस्पी भी बढ़ी

Mon Sep 21 , 2020
Hindi News Career Meet R.D.Saroj, A Teacher From Uttarakhand Who Paints The World’s Map In The Entire Class To Make Geography Easy During Online Class एक घंटा पहले कॉपी लिंक उत्तराखंड के सरकारी टीचर आर डी सरोज ने बच्चों को भूगोल बढ़ाने के लिए स्कूल में ही पूरी दुनिया का […]