सुपौल। सुपौल पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर 13 शराब कारोबारियों को पकड़ा। छापेमारी से शराब कारोबारियों के बीच हङकंप मचा हुआ है। एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर दो डीएसपी और दर्जन भर थाने की पुलिस ने आधी रात अचानक सदर थाना के कर्णपुर स्थित संथाल टोला और बलियापट्टी में छापेमारी की।
डाग सक्वायड की मदद से सैकङो लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया वही 11 पुरुष और 2 महिला कारोबारी को गिऱफ्तार किया गया। शराब को लेकर अब तक यह सबसे बङी रेड मानी जा रही है ।जिसमें इतनी बङी संख्या में शराब कारोबारी गिरफ्तार हुए है। इस बाबत एसपी मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि शराब पर नकेल कसने के लिए इस तरह का रेड आगे भी जारी रहेगा।
यह खबर भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को दिया कंपार्टमेंट रिजल्ट जल्द घोषित करने का आदेश
यह खबर भी पढ़े: दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद ताहिर हुसैन की एक मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई टली