- Hindi News
- National
- Ladakh Leh Earthquake Update | Ladakh Leh Struck By 5.4 Magnitude Earthquake Today (Updates
नई दिल्ली20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल सेंटर फॉस सेस्मोलॉजी के मुताबिक लद्दाख और लेह में शुक्रवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस हुए।- प्रतीकात्मक फोटो
- भूकंप 4.27 बजे आया, भूकंप से किसी के घायल होने या जान जाने की सूचना नहीं है
- यह इस हफ्ते इस क्षेत्र में दूसरा भूकंप है, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया था
लद्दाख और लेह में शुक्रवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉस सेस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मैग्नीट्यूड मापी है। भूकंप 4.27 बजे आया। इसका केंद्र लेह से 129 किमी. दूर और जमीन से करीब 10 किमी. अंदर था। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए।
लेह के लोकल लोगों की ओर से शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, झटके के बाद कई बिल्डिंग्स में दरारें आई। हालांकि, भूकंप से ज्यादा नुकसान या किसी के जान जाने की सूचना नहीं है। यह इस हफ्ते इस क्षेत्र में दूसरा भूकंप है।
4 दिन पहले जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया था
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस बीच ऐसी खबरें भी सामने आईं थीं कि तेज धमाके या विस्फोट के बाद लोगों को झटके महसूस हुए थे। हालांकि, यूरोपियन-मेडिटेरियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने बताया कि श्रीनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।