Announcement Of Biennial Election Of Four Graduate And Four Teacher Constituencies Of Bihar Legislative Council – बिहार विधान परिषद: चार स्नातक और चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की घोषणा, 22 अक्तूबर को डाले जाएंगे वोट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Fri, 25 Sep 2020 07:28 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बिहार में दो वर्षों के लिए बिहार विधान परिषद के आठ सीटों के लिए भी चुनाव की घोषणा हो गई है। इन आठ सीटों में चार स्नातक और चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं। बिहार में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। 

दरअसल, बिहार विधान परिषद की चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाने वाले विधान पार्षदों का कार्यकाल छह मई, 2020 को समाप्त हो गया था। छह मई, 2020 से ये आठ सीटें खाली हैं। आयोग की ओर से चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी क्षेत्रों की नई मतदाता सूची प्रकाशित करने के साथ ही मतदान के लिए बूथ भी तय कर दिए गए हैं। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलों में कोषांगों का गठन किया जा चुका है।

इन सीटों पर होना है चुनाव

पटना, दरभंगा और तिरहुत में शिक्षक और स्नातक दोनों कोटे से चुनाव होने हैं। वहीं, कोसी में सिर्फ स्नातक कोटे का चुनाव होगा और सारण में शिक्षक कोटे पर चुनाव होगा।

इससे पहले इन सीटों पर शिक्षक कोटे से केदारनाथ पांडेय, सारण, डॉ मदन मोहन झा, दरभंगा, संजय कुमार सिंह, तिरहुत और प्रो. नवल किशोर यादव पटना निर्वाचन क्षेत्र से पार्षद थे। वहीं स्नातक कोटे से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, पटना से, दिलीप कुमार चौधरी, दरभंगा, डॉ. एन के यादव, कोसी और देवेशचंद्र ठाकुर तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से पार्षद थे। लेकिन छह मई को इन सभी के सेवानिवृत्त होने के बाद ये आठ सीटें खाली हो गई थीं।

चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए कार्यक्रम

  • चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी करने की तिथि-  28 सितंबर, सोमवार
  • नामांकन करने की अंतिम तिथि-  पांच अक्तूबर, सोमवार
  • नामांकन की जांच की तिथि-  छह अक्तूबर, मंगलवार
  • प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि-  आठ अक्तूबर, गुरुवार
  • मतदान की तिथि- 22 अक्तूबर, गुरुवार
  • मतदान का समय- सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक
  • मतगणना कि तिथि- 12 नवंबर, गुरुवार
  • तय तिथि जिससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरा हो जाएगा- 14 नवंबर, शनिवार
बिहार में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बिहार में दो वर्षों के लिए बिहार विधान परिषद के आठ सीटों के लिए भी चुनाव की घोषणा हो गई है। इन आठ सीटों में चार स्नातक और चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं। बिहार में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। 

दरअसल, बिहार विधान परिषद की चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाने वाले विधान पार्षदों का कार्यकाल छह मई, 2020 को समाप्त हो गया था। छह मई, 2020 से ये आठ सीटें खाली हैं। आयोग की ओर से चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी क्षेत्रों की नई मतदाता सूची प्रकाशित करने के साथ ही मतदान के लिए बूथ भी तय कर दिए गए हैं। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलों में कोषांगों का गठन किया जा चुका है।

इन सीटों पर होना है चुनाव
पटना, दरभंगा और तिरहुत में शिक्षक और स्नातक दोनों कोटे से चुनाव होने हैं। वहीं, कोसी में सिर्फ स्नातक कोटे का चुनाव होगा और सारण में शिक्षक कोटे पर चुनाव होगा।

इससे पहले इन सीटों पर शिक्षक कोटे से केदारनाथ पांडेय, सारण, डॉ मदन मोहन झा, दरभंगा, संजय कुमार सिंह, तिरहुत और प्रो. नवल किशोर यादव पटना निर्वाचन क्षेत्र से पार्षद थे। वहीं स्नातक कोटे से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, पटना से, दिलीप कुमार चौधरी, दरभंगा, डॉ. एन के यादव, कोसी और देवेशचंद्र ठाकुर तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से पार्षद थे। लेकिन छह मई को इन सभी के सेवानिवृत्त होने के बाद ये आठ सीटें खाली हो गई थीं।

चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए कार्यक्रम

  • चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी करने की तिथि-  28 सितंबर, सोमवार
  • नामांकन करने की अंतिम तिथि-  पांच अक्तूबर, सोमवार
  • नामांकन की जांच की तिथि-  छह अक्तूबर, मंगलवार
  • प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि-  आठ अक्तूबर, गुरुवार
  • मतदान की तिथि- 22 अक्तूबर, गुरुवार
  • मतदान का समय- सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक
  • मतगणना कि तिथि- 12 नवंबर, गुरुवार
  • तय तिथि जिससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरा हो जाएगा- 14 नवंबर, शनिवार

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Zee TV redefines saas-bahu dynamics with their new show, Hamariwali Good News : Bollywood News

Sat Sep 26 , 2020
As a part of the content extravaganza that Zee TV plans to offer its viewers in the festive month of October, the channel presents a heart-warming story that captures the essence of the ever-evolving dynamics of the saas-bahu relationship in Indian society. A relationship often portrayed as typically adversarial, political, […]

You May Like