न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Fri, 25 Sep 2020 07:28 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दरअसल, बिहार विधान परिषद की चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाने वाले विधान पार्षदों का कार्यकाल छह मई, 2020 को समाप्त हो गया था। छह मई, 2020 से ये आठ सीटें खाली हैं। आयोग की ओर से चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी क्षेत्रों की नई मतदाता सूची प्रकाशित करने के साथ ही मतदान के लिए बूथ भी तय कर दिए गए हैं। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलों में कोषांगों का गठन किया जा चुका है।
इन सीटों पर होना है चुनाव
पटना, दरभंगा और तिरहुत में शिक्षक और स्नातक दोनों कोटे से चुनाव होने हैं। वहीं, कोसी में सिर्फ स्नातक कोटे का चुनाव होगा और सारण में शिक्षक कोटे पर चुनाव होगा।
इससे पहले इन सीटों पर शिक्षक कोटे से केदारनाथ पांडेय, सारण, डॉ मदन मोहन झा, दरभंगा, संजय कुमार सिंह, तिरहुत और प्रो. नवल किशोर यादव पटना निर्वाचन क्षेत्र से पार्षद थे। वहीं स्नातक कोटे से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, पटना से, दिलीप कुमार चौधरी, दरभंगा, डॉ. एन के यादव, कोसी और देवेशचंद्र ठाकुर तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से पार्षद थे। लेकिन छह मई को इन सभी के सेवानिवृत्त होने के बाद ये आठ सीटें खाली हो गई थीं।
चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए कार्यक्रम
- चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी करने की तिथि- 28 सितंबर, सोमवार
- नामांकन करने की अंतिम तिथि- पांच अक्तूबर, सोमवार
- नामांकन की जांच की तिथि- छह अक्तूबर, मंगलवार
- प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि- आठ अक्तूबर, गुरुवार
- मतदान की तिथि- 22 अक्तूबर, गुरुवार
- मतदान का समय- सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक
- मतगणना कि तिथि- 12 नवंबर, गुरुवार
- तय तिथि जिससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरा हो जाएगा- 14 नवंबर, शनिवार