चूरू। जिले के हमीरवास पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म से आहत युवती ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने तीन नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीरवास पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव सांखणताल की घटना है। जहां मृतका के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि रात को परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे। रात को करीब डेढ़ बजे आसपास बिजली गई तो देखा कि लड़की अपने बिस्तर पर नहीं थी। उसके बाद लड़की की तलाश शुरू की। सुबह करीब 8 बजे लड़की गांव के एक सूने मकान में मिली। उसके बाद लड़की को घर लाकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव के मुकेश पुत्र महेन्द्र मेघवाल, अनिल पुत्र दयाराम जाट व झुंझुनूं जिले के नया गांव निवासी विकास मेघवाल ने उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया।
जिस पर परिजनों ने तीनों आरोपियों को मौके पर बुलाया। जहां बताया जा रहा है कि इन तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी किया उसके बाद तीनों फरार हो गए। उधर बाद में सामूहिक दुष्कर्म से आहत लड़की ने अपने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार दादा निहालराम के घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई के अनुसार लड़की बालिग है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमीरवास पुलिस ने आरंभिक कार्रवाई के बाद युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया और अब शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: उत्तरप्रदेश/ डासना में नशेड़ी युवक ने मां की फावड़े से हत्या कर शव नाले में फेंका, गिरफ्तार