हिसार। यहां के सिरसा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर गत दिनों साइको किलर के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य कर्मचारी की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पंप मैनेजर की उस दिन मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो कर्मचारी गंभीर थे। पुलिस के अनुसार सिरसा रोड पर स्थित एमएस गोयल बद्रस पेट्रोप पंप पर गत 24 सितम्बर की रात को एक हथौड़ा मार साइको किलर ने हमला करके मैनेजर हनुमान की हत्या कर दी थी जबकि उसके हमले में दो अन्य कर्मचारी बृजेश व शिवचरण गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनका हिसार के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था कि सोमवार को गंभीर रूप से घायल कर्मचारी बृजेश की भी मौत हो गई। इसके साथ ही साइको किलर के हमले में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया है।
पंप मालिक का कहना है कि घटना वाली रात दो कर्मचारी शिवचरण व बृजेश पेट्रोल पंप के बाहर सोए हुए थे जबकि पंप मैनेजर हनुमान कमरे के अंदर सोये हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंप से सीसीटीवी फुटेज बरामद की है जिसमें पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति मुंह पर कपडा ढके हुए था और हाथ में हथौड़ानुमा हथियार दिख रहा है, वो हमला कर रहा है। हिसार पेट्रोल पंप एसोसिएसन के अध्यक्ष राजकुमार सलेमगढ ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
यह खबर भी पढ़े: बीकानेर स्टेशन पर लगा अत्याधुनिक तकनीक का कोविड सर्विलांस कैमरा, स्वत: ही हो जाएगी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग