छतरपुर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान एक युवती ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका ईलाज जारी है। परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार बूढ़ा गांव की युवती ने गांव के युवकों द्वारा की गई छेड़छाड़ से परेशान होकर मंगलवार देर शाम घर पर रखी कीटनाशक दवा खा ली। परिजनों के मुताबिक पिछले दिनों बूढ़ा गांव की दो युवतियां गांव के हैंडपंप पर पानी भरने जा रही थी। इस दौरान गांव के युवकों ने इनके साथ अश्लील हरकतें करते हुए जबरन पकड़ कर खेत की ओर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान एक युवती ने अपनी बहन को बचाने के लिए एक युवक पर पत्थर से हमला कर दिया और मौके से भाग गई। पीडि़त युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने गांव के युवकों पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया, पर कार्रवाई नहीं की है। इस बात से परेशान युवती ने मंगलवार की शाम घर पर रखी जहरीली दवा खा ली। दवा खाने से बीमार युवती को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह खबर भी पढ़े: Business: घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, BSE का मार्केट कैप एक लाख 71 हजार करोड़ के पार
यह खबर भी पढ़े: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की 10 दिसम्बर को होगी अगली सुनवाई