शादीसुदा महिला ने दूसरे पति को रखा अंधेरे मेें, अब मांग रही दस लाख

जोधपुर। शहर के पाली रोड स्थित पृथ्वीराज नगर में रहने वाले एक व्यक्ति को महिला ने पूर्व में शादीसुदा होते हुए भी विवाह रचा लिया। अब वह उससे दस लाख रूपयों की मांग कर परेशान कर रही है। पीडि़त ने अदालत की शरण लेकर कुड़ी थाने में केस दर्ज करवाया है।  

कुड़ी पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर पृथ्वीराज नगर पाली रोड निवासी राजकुमार की ओर से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि राजकुमार पूना में रहते हुए काम कर रहा था। वहीं उसका विवाह साल 2018 में सारण नगर बनाड़ रोड निवासी मंजू पुत्री रामनिवास से हुआ था। इसके बाद से मंजू पूना कुछ समय फिर वो पढ़ाई का बोल पीहर रहने लगी। रिपोर्ट अनुसार इस दौरान मकान बनाने को लेकर मंजू कई बार पति राजकुमार से रुपए ले चुकी थी। वहीं एक बार तो दस लाख रुपए की भी मांग कर डाली। 

राजकुमार ने जब पता लगाया तो सामने आया कि मंजू का इससे पहले भी विवाह हो चुका था। जोकि किसी विजय खोखर नामक व्यक्ति से हुआ था। लेकिन मंजू ने ये बात पति राजकुमार से छुपाई थी। अब पति राजकुमार की ओर से पत्नी मंजू पुत्री रामनिवास, रामनिवास, फताराम व राजेश पालीवाल के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस की तरफ से धोखाधड़ी में केस दर्ज करते हुए अनुसंधान आरंभ किया गया है। 

यह खबर भी पढ़े: ‘आपका वोट आपके क्षेत्र की तस्वीर बदल सकता है, मतदान अवश्य करें’: जेपी नड्डा

यह खबर भी पढ़े: इन धांसू फीचर्स और ऑफर्स संग मिल रहा Redmi note 9 स्मार्टफोन, जानें कीमत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Madras high court issued notice to virat kohli and sourav ganguly for online sports app advertising and endorsing. | फैंटेसी ऐप पर पैसे हारने वाले लोगों की गई थी जान, 19 नवंबर तक जवाब मांगा

Tue Nov 3 , 2020
Hindi News Sports Madras High Court Issued Notice To Virat Kohli And Sourav Ganguly For Online Sports App Advertising And Endorsing. नई दिल्ली13 मिनट पहले कॉपी लिंक सौरव गांगुली और विराट कोहली को मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बेंच ने नोटिस जारी किया। – फाइल फोटो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के […]