- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar BJP Seat Sharing 2020 News And NDA RJD Grand Alliance; Devendra Fadnavis Will Meet Nitish Kumar
पटना34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज सीट शेयरिंग के मामले में भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होगी।
- सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन और एनडीए में बैठकों का दौड़ जारी है, कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में फैसला सामने आ जाएगा
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है। नामांकन तो शुरू हो गई, लेकिन अभी तक एनडीए और महागठबंधन दोनों जगह सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन और एनडीए में बैठकों का दौड़ जारी है। कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में फैसला सामने आ जाएगा।
एनडीए की बात करें तो उसके लिए सीट शेयरिंग के लिहाज से आज का दिन अहम है। बुधवार को बिहार बीजेपी के नेताओं की बैठक दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई थी। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सीट शेयरिंग पर बात करने के लिए नेताओं को नामित किया गया था। आज पटना में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में अहम बैठक होने वाली है। बैठक में बिहार बीजेपी के नेता जदयू के नेताओं के साथ सीट बंटवारे पर मंथन करेंगे।
आज सीट शेयरिंग के मामले में भाजपा नेता और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव की मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होगी। मुलाकात में भाजपा नेता नीतीश कुमार को दिल्ली में हुए बैठक में लिए गए फैसले से अवगत कराएंगे।