जयपुर/ वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन बदमाश गिरफ्तार, 12 चोरी की बाइक सहित अन्य पार्टस बरामद

जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक दर्जन बाइक व पार्टस बरामद किए है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) डॉ.राहुल जैन ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह के बदमाश रमेश सिंह गुर्जर (22) निवासी बाटोदा सवाईमाधोपुर और मिस्त्री अनिल रैगर (21) निवासी बाटोदा सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने गिरोह में शामिल बालअपचारी को भी निरूद्ध किया है। जिनके निशानदेही के आधार पर सवाईमाधोपुर के जीवद गांव की जंगल भूमि में छिपाकर रखी चोरी की 12 बाइक और अन्य पार्टस बरामद किए है। पूछताछ में गिरोह ने पिछले पांच वर्षो में जयपुर शहर में सैकड़ो वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है जिनसे अन्य वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है। 

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे MS Dhoni

यह खबर भी पढ़े: ‘The Kapil Sharma Show’: मुकेश खन्ना ने कहा- ‘वाहियात’ और ‘फूहड़’ शो, मर्द औरतों के कपड़े पहनता है और घटिया हरकतें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ONGC-OIL gas under-recoveries pegged at Rs 7,500 cr in FY21

Sat Oct 3 , 2020
By the end of Thursday, ONGC shares were trading at Rs 69.15, which was 0.22% lower than the previous day’s close. With the government reducing the price of domestic natural gas to $1.79 per million British thermal units (mmBtu), analysts expect state-run gas producers Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) […]