27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महेंद्र सिंह धोनी ने 36 बॉल का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली।
आईपीएल के 13वें सीजन के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। इस मैच में कई बार बाजी पलटती हुई दिखी, लेकिन आखिर में हैदराबाद ने 7 रन से मैच जीत लिया। मुकाबले में 39 साल के चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चेहरे पर पहली बार थकान देखी गई। उन्होंने टीम के लिए नाबाद 47 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
वहीं, हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी अपने चौथे और मैच के 18वें ओवर में चोटिल होकर मुकाबले से बाहर हो गए। वे सिर्फ एक ही बॉल कर सके थे। उनके ओवर की 5 बॉल खलील अहमद ने की।

धोनी नाबाद पवेलियन लौटे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आईपीएल में ऐसा उनके साथ छठी और इस सीजन में दूसरी बार हुआ है।

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने अपनी पारी में 21 रन दौड़कर बनाए।

धोनी ने रविंद्र जडेजा के साथ 5वें विकेट के लिए 56 बॉल पर 72 रन की पार्टनरशिप की थी।

रविंद्र जडेजा ने 35 बॉल पर 50 रन की पारी खेली।

हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चेन्नई की पारी के 18वें ओवर में चोटिल हो गए।

भुवनेश्वर ने 3.1 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया।

हैदराबाद के लिए प्रियम गर्ग ने 26 बॉल पर नाबाद 51 रन की पारी खेली।

केन विलियम्सन (9 रन) को रनआउट करते विकेटकीपर धोनी।

बाउंड्री पर चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस ने हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का शानदार कैच लपका।

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का जश्न मनाते सपोर्ट स्टाफ।

मैच विनिंग पारी खेलने पर प्रियम गर्ग को गेम-चेंजर और मैन ऑफ द मैच चुना गया।