नरेला में 2 सुरक्षा गार्ड की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

नई दिल्ली। नरेला इलाके में एक निर्माणाधीन साइड पर अज्ञात बदमाशों ने दो सुरक्षा गार्ड की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस लूट से ज्यादा आपसी रंजिश की आशंका व्यक्त कर रही है। वारदात में आरोपियों की संख्या 4 से 5 सामने आई है। दोनों के परिवार वालों एवं जानकारों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील और अमित के रूप में हुई है। 

दोनों संजय और गौतम कॉलोनी एरिया में किराए के मकान में रहते थे। दोनों शादीशुदा नहीं थे।  दोनों मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। नरेला स्थित डीडीए के फ्लैट्स बनने वाली जगह पर बिजी शिर्के कंपनी के सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात थे। 12 एवं 13 जून की रात करीब 2 बजे पुलिस को दोनों पर जानलेवा हमला होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। फर्श पर दोनों खून से लथपथ हालात में पड़े हुए थे। दोनो को तुरंत सत्यवादी राजा हरीशचंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वारदात की जानकारी दोनों के परिवार को दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के आसपास चौकीदारी करने वालों ने चिल्लाने की आवाज सुनी थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो बदमाश वहां से भाग रहे थे। 

जिनका उन्होंने पीछा भी किया था। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भागने में कामयाब हो गए थे। बदमाशों ने दोनों के हाथ और पैर पर ही लाठी-डंडों से वॉर किया था। उनके सर पर कोई चोट नहीं लगी हुई है। आसपास  लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। शुरुआती हालातों को देखते हुए लगता है कि मामला लूट का नहीं है। बदमाश पैदल ही भागे थे। अगर वो लूट के लिए आते तो शायद किसी वाहन में आते, जिसमे सामान लाद कर ले जाते।  

यह खबर भी पढ़े: अभिनेता सुशांत सिंह के निधन पर केजरीवाल और दिल्ली भाजपा के नेताओं ने जताया शोक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Anne Hathaway's Best Movies, Ranked

Mon Jun 15 , 2020
1. Rachel Getting Married (2008) With Jonathan Demme’s Rachel Getting Married, Anne Hathaway received her first Oscar nomination. It was a well-deserved honor, for this naturalistic, deftly-handled lead performance might remain her best into the future. Though it doesn’t have the same grandiose lavish as Hathaway’s astonishing Les Miserables performance, […]