जोधपुर। बाइक पर कैम्प की तरफ जा रहे एक इंजीनियर को बुधवार की दोपहर में चौखा के पास जैसलमेर रोड पर अज्ञात वाहन के चालक ने गाडी को तेज व लापरवाही से चलाते हुए कुचल दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए इंजीनियर को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के बीच मौत हो गई।
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार मूलत: बिहार के मकेड़ थाना क्षेत्र के फुलवारिया हाल जोधपुर निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार यादव पुत्र श्याम बाबू रॉय इंजीनियर था और वह नेशनल हाईवे ऑथोरिटी में कार्यरत था। पुलिस के अनुसार इंजीनियर अमित कुमार यादव बाइक पर सवार होकर कैम्प की तरफ जा रहे थे।
तब चौखा के पास जैसलमेर रोड पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के चालक ने गाडी को लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवार इंजीनियर को टक्कर मार दी। सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए इंजीनियर अमित कुमार यादव को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार रणवीर सिंह पुत्र चंद्रप्रकाश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।
यह खबर भी पढ़े: गुरुवार, 10 दिसंबर: जानिए, आज के पेट्रोल-डीजल का भाव