शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, रंजिश के बिंदु पर जांच कर रही पुलिस

इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में होटल व ढाबा संचालित करने वाले शिवसेना नेता रमेश साहू की बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और भाग निकले। पुलिस को शंका है कि लूट या रंजिश के चलते हत्या की गई है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि यहां पर तीन बदमाश पहुंचे थे, जो साहू को गोली मारकर भागे हैं। आशंका है कि किसी परिचित ने ही वारदात को अंजाम दिया है, क्योंकि घटना के समय मृतक के पालतू कुत्ते भी नहीं भौंके थे । 

घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के उमरी खेड़ा गांव की है। मृतक का नाम रमेशचंद्र (65) पुत्र हीरालाल साहू है। वह पूर्व में शिवसेना के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उमरी खेड़ा में उनका ओम साईं राम नाम से ढाबा/होटल और बॉयज हॉस्टल है। बीती रात करीब ढाई बजे उनका नौकर जितेंद्र राठौर उन्हें एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जितेंद्र के अनुसार वह बाहर ही सो रहा था, उसी दौरान रमेश साहू के चीखने की आवाज आई। वह अंदर पहुंचा तो रमेश लहूलुहान हालत में मिले। रात में उनके साथ उनकी पत्नी गीता देवी और बेटी जया भी थे। पत्नी और बेटी वारदात के बाद रामबाग में अपने पुश्तैनी घर पर आ गए।

यह अधिकारी मौके पर पहुंचे 

शिवसेना नेता की हत्या की सूचना मिलते ही डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र, एएसपी शशिकांत कनकने, सीएसपी आलोक शर्मा, एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि रमेश साहू के कई विवाद चल रहे हैं। हॉस्टल और होटल में उन्होंने सुरक्षा के बतौर दो खूंखार कुत्ते भी पाल रखे हैं। अधिकारियों की जांच में यह बात सामने आई कि रात को कुत्ते नहीं भौंके। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे रमेश साहू के कोई परिचित ही है और पुराने विवाद में ही उनकी हत्या की गई है।

20 से ज्यादा अपराध दर्ज

रमेश साहू पर अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा अपराध दर्ज है । विवादों में हस्तक्षेप करना उनकी आदत थी। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि मामला जमीन से जुड़ा हुआ या किसी पुरानी रंजिश का लग रहा है। पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है । सुबह पुलिस का डॉग स़्क्वॉड का दल भी मौके पर पहुंचा, लेकिन वह भी घर के अंदर ही भौंकता नजर आया।

हॉस्टल के पीछे बाहर निकलने का दरवाजा

दरअसल जब रमेशचंद्र को गोली लगी तो उनका नौकर जितेंद्र अंदर पहुंचा था। गेट बाहर से बंद था इसलिए संभावना कम है कि हत्यारे उधर से भागे होंगे। यह बात भी सामने आई है कि होटल और हॉस्टल के पीछे गेट बने हुए हैं। आशंका है कि हत्यारे उधर से ही आए होंगे और उधर से ही निकल भी गए। इससे साफ है कि जो कोई व्यक्ति रमेश साहू के बारे में सारी जानकारियां रखता होगा, उसी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस हर पहलू पर पड़ताल में जुटी हुई है।

कल मनाया था परिजनों के साथ श्राद्ध

रमेश साहू ने कल अपने पितरों का श्राद्ध पूर्णिमा पर खंडवा रोड पर ही आयोजित किया था। उसमें तीनों बेटे हेमंत साहू, विक्की साहू और देवेन्द्र साहू भी अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे थे और शाम को तीनों पुत्र अपने परिवार के साथ वापस रामबाग और नारायणबाग अपने निवास पर पहुंच गए थे। रमेश साहू की लड़की जया को फे्रक्चर हुआ है, उसका स्वास्थ्य भी भाइयों ने जाना था। 

लूट की बात भी सामने आई 

पत्नी गीता ने पुलिस को बताया कि रात करीब 1 बजे मैं पति रमेश और बेटी जया सो रहे थे। देर रात कुछ आवाज आई, जिससे मेरी नींद खुली। मैंने कमरे का दरवाजा खोला तो दुबले-पतले सांवले कलर के तीन युवक दरवाजे के पास खड़े थे। उनकी उम्र 20 से 25 साल रही होगी। उनके हाथ में पिस्टल, डंडा और धारदार हथियार थे। मेरे दरवाजा खोलते ही वे धमकाते हुए मेरी ओर बढ़े और मेरे गले से सोने की चेन खींच ली। उन्होंने धमाकाया के चीखी तो जाने से मार देंगे। वे कह रहे थे कि तुम्हारे पास जो भी रुपए पैसे, जेवर या अन्य कीमती सामान हो जल्दी से दे दो। इसके बाद मैंने जो पहन रखा था, उन्होंने कान के टाप्स, चार सोने की चूडिय़ां और दो अंगूठी उतर ली। उन्होंने बताया कि एक युवक हमारे पास ही खड़ा था। जबकि अन्य बदमाश आलमारी की ओर बढ़े। यहां पर उन्होंने ताला तोड़ते हुए अलमारी और ड्राज का साम अस्त-व्यस्त कर दिया।

गले के पास लगी गोली 

यहां कुछ नहीं मिला तो वे साथ लेकर आए कट्टा लेकर मेरे पति के कमरे में घुस गए। मैं अपने कमरे की ओर बढ़ी ही थी कि गोली चलने की आवाज आई। गोली मेरे पति रमेश साहू को लगी थी। गोली उनके गले के पास लगी थी। वे लहूलुहान जमीन पर पड़े थे। आरोपी इसके बाद मौके से भाग निकले। इसके बाद मैं दौड़कर ड्रायवर जितेन्द्र और राजेश के पास पहुंची, उन्हें पूरी घटना बताई। इसके बाद उन्होंने 108 को सूचना दी। एम्बुलेंस से हम पति को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गीता ने बताया कि उनके यहां से और क्या सामान चोरी हुआ है वे देखकर ही बता पाएंगी।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना काल में ये हैं इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

यह खबर भी पढ़े: B’ day spl: फिल्मों में आने से पहले क्रिकेटर भी रह चुके हैं किच्चा सुदीप, जल्द ही कन्नड़ फिल्म फैंटम में आएंगे नजर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former team India conditioning coach Paddy Upton said - Like Raina, many players can be out, team needs to identify such players | टीम इंडिया के पूर्व कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन बोले- रैना की तरह कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं, टीम को ऐसे खिलाड़ियों को पहचानने की जरूरत

Wed Sep 2 , 2020
Hindi News Sports Cricket Former Team India Conditioning Coach Paddy Upton Said Like Raina, Many Players Can Be Out, Team Needs To Identify Such Players दुबई/मुंबई6 घंटे पहले कॉपी लिंक पैडी अप्टन ने कहा कि जो खिलाड़ी बाहर से मोटिवेट होते हैं, वे दबाव में होंगे क्योंकि मैच बिना फैंस […]