ज्वेलर दुकानदार की हत्या कर 15 लाख रूपये के जेवरात लूटे

यमुनानगर। 15 लाख रुपये के जेवरात लूटने के बाद ज्वेलर्स की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। मृतक ज्वेलर्स की पहचान प्रवीण उर्फ मोहन निवासी विजय कालोनी के रूप में हुई है। मृतक प्रवीण के भाई गौरव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गौरव ने बताया कि वह यूपी के जिला सहारनपुर के क़स्बे नकूड में अपनी ज्वेलर्स की दुकान करता था। उसने दो महीने पहले ही तीर्थ नगर के बाड़ी माजरा में अपने मामा के बेटे मृतक प्रवीण (32) को किराए की दुकान लेकर ज्वेलर्स का काम खोल कर दिया और उसे वेतन पर रखा था। दुकान शुरू करने के लिए 15 किलो चांदी व 100 ग्राम सोने के ज़ेवरात का सामान दुकान चलाने के लिए दिए थे। उसका भाई प्रवीण हर रोज की तरह रात 9 बजे अपने घर चला जाता था। गौरव ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे उसके दोस्त अशोक का फ़ोन आया कि प्रवीण की बाइक दुकान के पीछे की तरफ़ खड़ी है। दुकान का आधा शटर खुला हुआ है। सामने की और से दुकान बंद है, जिसकी सूचना मिलते ही वे दुकान पर पहुंचे। दुकान में पहुंचते ही उनके होश उड़ गए प्रवीण का शव बैंच पर पड़ा था और सेफ अलमारी खुली हुई थी, जिसमें से सारे जेवरात गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

सदर थाना यमुनानगर पुलिस के जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि परिजनों के बयान पर धारा 460 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। मौक़े पर फ़ोरेंसिक जाँच की टीम को भी बुलाया गया है। जल्द ही हत्या व लूट के इस मामले में हत्यारों की गिरफ़्तारी की जाएगी।

यह खबर भी पढ़े: स्वामित्व योजनाः उत्तराखंड के 6800 बाशिंदों को भी मिले प्रॉपर्टी कार्ड

यह खबर भी पढ़े: पंजाब में ब्लैक आउट की आशंका, किसान आंदोलन के चलते भारी कोयला संकट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Commanding Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana and Mithali Raj; The match will be held from November 4 | यूएई में 3 टीमों के बीच 4 मुकाबले, 9 नवंबर को होगा फाइनल; हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज को कप्तानी

Sun Oct 11 , 2020
मुबई7 मिनट पहले कॉपी लिंक हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, मिताली राज को वेलोसिटी की कमान मिली। -फाइल फोटो पहला मैच 4 नवंबर को डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि […]