पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार

सिमडेगा। पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला चौक पर रविवार देर शाम को एक बाइक में तीन अपराधी सवार होकर पहुंचे और  पीएलएफआई के नाम पर मोबाइल दुकानदार से रंगदारी की मांग करने लगे। इसी क्रम में एकजुट होकर ग्रामीणों ने एक अपराधी गिरधारी सिंह को पकड़ लिया तथा उसकी जमकर धुनाई की। इस बीच दो अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए। 

घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने फरार हुए दोनों अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का गठन  पुलिस निरीक्षक रवि  प्रकाश राम के नेतृत्व में किया।  छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापामारी अभियान चलाकर फरार हुए दो अपराधी बिरसा सोरेन तथा तुरतन सुरीन को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों अपराधी पीएलएफआई के नाम पर  रंगदारी की मांग कर रहे थे। 

यह खबर भी पढ़े: व्यापारियों को बड़ी राहत: ब्याज माफी योजना की अवधि 31 दिसम्बर तक बढ़ाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rajasthan Royals all-rounder Ben Stokes said - Yajuvendra Chahal should have got man of the match in place of de Villiers | राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बोले- डीविलियर्स की जगह  यजुवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए था

Tue Oct 13 , 2020
शारजाह13 मिनट पहले कॉपी लिंक केकेआर के खिलाफ यजुवेंद्र चहल ने 12 रन देकर कप्तान दिनेश कार्तिक का विकेट लिया। इस सीजन में चहल 10 विकेट ले चुके हैं। एबी डीविलियर्स ने केकेआर के खिलाफ 33 गेंद पर 73 रन बनाए चहल ने 12 रन देकर केकेआर के कप्तान दिनेश […]