सिमडेगा। पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला चौक पर रविवार देर शाम को एक बाइक में तीन अपराधी सवार होकर पहुंचे और पीएलएफआई के नाम पर मोबाइल दुकानदार से रंगदारी की मांग करने लगे। इसी क्रम में एकजुट होकर ग्रामीणों ने एक अपराधी गिरधारी सिंह को पकड़ लिया तथा उसकी जमकर धुनाई की। इस बीच दो अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने फरार हुए दोनों अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का गठन पुलिस निरीक्षक रवि प्रकाश राम के नेतृत्व में किया। छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापामारी अभियान चलाकर फरार हुए दो अपराधी बिरसा सोरेन तथा तुरतन सुरीन को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों अपराधी पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की मांग कर रहे थे।
यह खबर भी पढ़े: व्यापारियों को बड़ी राहत: ब्याज माफी योजना की अवधि 31 दिसम्बर तक बढ़ाई