नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, पीड़ित को बहला- फुसलाकर बाइक से ले गया था आरोपित

राजगढ़। जिले के जीरापुर थाना पुलिस टीम ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए दस घंटे में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को ग्राम बड़बेली स्थित यात्री प्रतिक्षालय से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से पीड़ित को मुक्त कर परिजनों को सौंपा और अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर केस दर्ज किया। 

थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बुधवार को बताया कि 19 अक्टूबर को आवास काॅलोनी थाना जीरापुर निवासी किशोरी बिना बताए कहीं चली गई थी, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया। 

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर तात्कालिक कार्रवाई करते हुए ग्राम बड़बेली यात्री प्रतिक्षालय से अल्फाज (20) पुत्र भुरु शाह को गिरफ्तार किया, जो पीड़ित को बहला- फुसलाकर बाइक से ले गया और जबरन गलत काम किया। पुलिस ने पीड़ित को मुक्त कर परिजनों को सौंपा और कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ धारा 366, 376(2)एन, 450, 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की।

यह खबर भी पढ़े: फिर एक मासूम बच्ची हुई दरिंदों का शिकार, 20 दिन के भीतर नौ नाबालिग़ किशोरियों के साथ हुआ दुष्कर्म



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

questions on umpires decisions in this season of ipl 2020 which remained controversial | धोनी के विरोध पर अंपायर ने वाइड बॉल का फैसला पलटा; पंजाब के रन कटे, खिलाड़ी भी आपस में भिड़े

Wed Oct 21 , 2020
दुबई16 मिनट पहले कॉपी लिंक टूर्नामेंट में अंपायरों के कई फैसलों पर सवाल उठे, जिसपर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में अब तक कई कन्ट्रोवर्सी देखने को मिलीं। टूर्नामेंट में अंपायरों के कई फैसलों पर सवाल उठे, जिस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर […]