sensex dips more than 900 points after selloff seen in financial and IT stocks share market updates – Sensex में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट, Nifty में इन बड़ी कंपनियों के शेयरों ने उठाया नुकसान

Sensex में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट, Nifty में इन बड़ी कंपनियों के शेयरों ने उठाया नुकसान

सेंसेक्स में 1000 और निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

घरेलू शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन काफी भारी रहा है. बाजार पिछले 10 दिनों से अच्छा मुनाफा देख रहा था लेकिन गुरुवार को स्टॉक मार्केट को नुकसान उठाना पड़ा है. सेंसेक्स में बाजार सत्र खत्म होते-होते 1,097.98 अंकों की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 2.69 फीसदी नीचे लुढ़ककर 39,696.76 पर आ गया. यह सत्र की अबतक की सबसे बड़ी गिरावट रही. निफ्टी में भी अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी भी अपने पिछले सेशन के लेवल से 304.75 अंक यानी 2.55 फीसदी नीचे गिरकर 11,666.30 पर आ गया.

यह भी पढ़ें

दरअसल, गुरुवार को फाइनेंशियल और आईटी सेक्टर की कई कंपनियों में भारी बिकवाली देखने को मिली है, जिसके चलते बाजार में हलचल मच गई. इसके अलावा ग्लोबल शेयर बाजारों में भी US में स्टिमुलस पैकेज में होती देरी को लेकर बनी निराशा और कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए गिरावट देखने को मिली है, जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है.

दिग्गज आईटी कंपनी Infosys ने इस बार उम्मीद से ज्यादा अच्छा तिमाही मुनाफा दर्ज किया है. इसके बाद कई लार्ज-कैप वाली कंपनियां अपना रिजल्ट जारी करने वाली हैं, ऐसे में बाजार में बिकवाली हावी हो गई है.

निफ्टी में गिरावट से HCL Tech, Tech Mahindra, Bharti Airtel, Bajaj Finance और Infosys को नुकसान हुआ है. इन कंपनियों के शेयर 2.60 फीसदी से 3.76 फीसदी के बीच ट्रेड कर रहे थे. हालांकि, Tata Steel, Hero MotoCorp, Hindalco और JSW Steel के शेयरों में 1.15 से लेकर 2.52 फीसदी की तेजी देखी गई.

वहीं, सेंसेक्स पर Reliance Industries, Infosys, HDFC Bank और TCS ने सबसे ज्यादा नुकसान उठाया. इंडेक्स पर इन चारों कंपनियों को कुल मिलाकर 400 अंकों का नुकसान हुआ है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: October 15 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | लगातार 10 दिन की बढ़त के बाद दिन के टॉप से सेंसेक्स 1380 और निफ्टी 364 अंक नीचे बंद; BSE का एमकैप भी 3 लाख करोड़ रु. घटा

Thu Oct 15 , 2020
Hindi News Business BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: October 15 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates मुंबई20 मिनट पहले कॉपी लिंक बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए निफ्टी-50 इंडेक्स में शामिल 50 में से […]

You May Like