साइबर ठगों ने बनाई टनकपुर एसओ की फर्जी फेसबुक आईडी

टनकपुर। साइ​बर ठगों द्वारा किसी भी व्यक्ति फर्जी आईडी बना कर उनके दोस्तों या परिचितों को ठगने का धंधा जोरशोर से चल पड़ा है। रोजाना ही इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन इस बार साइबर ठगों ने टनकपुर के एसओ जसवीर चौहान को अपना निशाना बनाया है। साइबर ठगों ने एसओ जसवीर चौहान की फर्जी आइडी बना कर उनके परिचितों को ठगने का प्रयास किया है। 

इस बात की जानकारी जैसे ही जसवीर चौहान को लगी, उन्होंने तत्काल फेसबुक के माध्यम से अपने मित्रों को सूचना देकर सचेत कर दिया है कि किसी ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है। उसकी ओर से किसी तरह की कोई मांग की जाती है तो उसे इग्नोर कर दें।

यह खबर भी पढ़े: हाथरस कांड : पीड़ित परिजन बोले, सीबीआई कर रही अच्छी तरह से पूछताछ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian captain Virat said - I prefer wearing white shoes while batting | टीम इंडिया के कैप्टन बोले- बैटिंग के दौरान जब सफेद जूता पहनता हूं तो जमकर रन बनते हैं

Thu Oct 15 , 2020
Hindi News Sports Indian Captain Virat Said I Prefer Wearing White Shoes While Batting दुबई2 घंटे पहले कॉपी लिंक कोहली ने 248 वनडे मैचों में 59.34 की औसत से 11,867 रन बनाए हैं विराट कोहली ने कहा है कि वाइट जूता मेरे लिए लकी है। खासतौर से बैटिंग करने के […]