जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से शुरू हुए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) तहत गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) तहत गांधी नगर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आरोपित अख्तर निवासी जेडीए कॉलोनी मीणा पालडी खोह नागोरियान को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी अनिल जसोरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है। जो सम्भवत किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ कर तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध देशी कट्टा मिला। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: अर्नब प्रकरण में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हुई तेज