यूक्रेन की बालिका के साथ पाकिस्तानी युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

मथुरा। वृंदावन नगर में भजन कीर्तन सीखने वाली यूक्रेन निवासी 14 वर्षीय करीब बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले पाकिस्तान के रहने वाले व्यक्ति को वृंदावन पुलिस ने बुधवार गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस अधीक्षक नगर उदय शंकर ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यहां वृंदावन में रहकर यह संगीत सीखने व सीखाने का कार्य करता है, आरोपित का बालिका के घर में पिछले पांच वर्षों से आना जाना था। 

बालिका के माता पिता इस्कॉन भक्त हैं, मूलरूप से बालिका यूक्रेन की निवासी है। माता पिता के बीच तलाक हो गया और दोनों अलग-अलग रहते हैं। बालिका मां के साथ यहां वृंदावन में रहती थी, आरोप है कि चैतन्य विहार में रहने वाले आनंद निवासी नारायणपुरा करांची पाकिस्तान ने उसके साथ तीन दिन बालिका की मां के घर पर संगीत सिखाने के बहाने ही दुष्कर्म किया। 

बालिका की मां ने मंगलवार की शाम वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित आनंद को गिरफ्तार कर लिया है। टूरिस्ट वीजा पर 10 साल से वृन्दावन में रहकर भजन कीर्तन करता है। बालिका की माँ के घर आरोपित का पिछले पांच वर्षों से आना जाना है। 

 पुलिस अधीक्षक नगर उदय शंकर ने बुधवार दोपहर बताया कि आरोपित पाकिस्तानी युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया है, जिसकी गिरफ्तारी कर ली गई है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान में रबी के लिए 6000 करोड रुपये के ऋण होंगे वितरित

यह खबर भी पढ़े: घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की बढ़त के साथ हुए बंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Novak Djokovic play at Tennis Grand Slam Records US Open 2020 Schedule News Updates Rafael Nadal Roger Federer Ashleigh Barty | वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगे, नडाल और फेडरर के हटने से 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका

Wed Sep 2 , 2020
Hindi News Sports Novak Djokovic Play At Tennis Grand Slam Records US Open 2020 Schedule News Updates Rafael Nadal Roger Federer Ashleigh Barty 20 दिन पहले कॉपी लिंक नोवाक जोकोविच ने इसी साल के शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक […]