कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कसबा थाना इलाके में गोल्डस्मिथ गहना शोरूम में घुसकर चोरी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार दोपहर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात गोल्डस्मिथ शोरूम से 90 ग्राम सोने के गहने और चांदी के सिक्कों की चोरी हुई थी। शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी और सीसीटीवी फुटेज देखकर तीन अपराधियों की शिनाख्त की गई।
तत्काल छापेमारी हुई और तीनों को धर दबोचा गया। इनके पास से चोरी के सारे गहने बरामद कर लिए गए हैं। उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके और साथी कौन-कौन से हैं।
यह खबर भी पढ़े: कोरोना से उबरी चीन की अर्थव्यवस्था, तीसरी तिमाही में 4.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज