जीवा गैंग के शार्प शूटर सहित 3 बदमाश हुए गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून पुलिस ने लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने जीवा गैंग के शार्प शूटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस, खुखरी व बाइक भी बरामद हुई।

डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने गुरुवार को बताया कि सोमवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने दून अस्पताल चौक पर दवा व्यापारी गौरव भार्गव से बंदूक के बल पर बैग लूटा था। हालांकि व्यापारी के अनुसार बैग में टिफन के अलावा कुछ नहीं था लेकिन पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। 

घटना के खुलासे में लगी टीम को पता चला कि उक्त वारदात को कुख्यात संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा गैंग के शार्प शूटर मुजाहिद उर्फ खान द्वारा अपने दो साथियों के साथ अंजाम दिया था जो इन दिनों जमानत पर हैं और डालनवााला क्षेत्र में कहीं रहते हैं। 

पुलिस ने जब मुजाहिद की तलाश शुरू की तो पता चला कि लूट में कोई लाभ न होने से वह एक बार फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने अपने साथियों के साथ जा रहा है। जिसे पुलिस ने उसके दो साथियों कलीम अहमद व तरूण तिवारी के साथ देर रात पंत रोड से गिरफ्तार कर लिया। 

तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, कारतूस व दो खुखरियां भी बरामद की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है।

पूछताछ में आरोपित मुजाहिद ने बताया कि वह संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा गैंग का शार्प शूटर है जो इन दिनों जमानत पर है। पैसों की किल्लत के चलतेे उसने कलीम अहमद व तरूण तिवारी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार कलीम अहमद एम्बूलैंस चालक है जिसके कहने पर ही बदमाशों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 

यह खबर भी पढ़े: देश में हर 10 व्यक्ति में एक कोरोना संक्रमित, तीन दिन से सक्रिय मामलों में आ रही लगातार गिरावट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Moderna completes enrollment in large Covid-19 vaccine study

Thu Oct 22 , 2020
NEW DELHI: Moderna Inc said on Thursday it had completed the enrollment of 30,000 participants in a late-stage study testing its experimental coronavirus vaccine, with over a third of the participants from communities of color. Over 25,650 participants have so far received their second shot of the vaccine candidate, mRNA-1273, […]