कोलकाता में दोपहर तक 300 से अधिक लोग गिरफ्तार, जानें मामला

कोलकाता। राजधानी कोलकाता में लागू हुए लॉकडाउन के बावजूद बिना वजह घरों से बाहर निकलकर घूमने-फिरने वाले 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। 

बताया गया कि शनिवार दोपहर 12 बजे तक 47 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो बिना वजह घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर घूम-फिर रहे थे। 292 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है जो बिना मास्क घरों से बाहर निकलकर घूम फिर रहे थे। दरअसल कोरोना वायरस से बचाव के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है। 

बावजूद इसके बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलकर घूम-फिर रहे हैं। 12 लोगों को सड़कों पर इधर-उधर थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि महामारी से बचाव के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉक डाउन बरकरार है। 

यह खबर भी पढ़े: फैंस का इंतजार खत्म, बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ का दूसरा भाग इस तारीख को होगा रिलीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Meet NEET second topper Akanksha Singh who First wanted to join the civil service, later reached Delhi from Kushinagar to fulfill the dream of becoming a doctor. | पहले सिविल सर्विस में जाना चाहती थी परीक्षा में सेकंड टॉपर रही आकांक्षा सिंह, बाद में डॉक्टर बनने का सपना लिए कुशीनगर से पहुंची दिल्ली

Sat Oct 17 , 2020
Hindi News Career Meet NEET Second Topper Akanksha Singh Who First Wanted To Join The Civil Service, Later Reached Delhi From Kushinagar To Fulfill The Dream Of Becoming A Doctor. 2 घंटे पहले कॉपी लिंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को NEET 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। […]