कोलकाता। राजधानी कोलकाता में लागू हुए लॉकडाउन के बावजूद बिना वजह घरों से बाहर निकलकर घूमने-फिरने वाले 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।
बताया गया कि शनिवार दोपहर 12 बजे तक 47 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो बिना वजह घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर घूम-फिर रहे थे। 292 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है जो बिना मास्क घरों से बाहर निकलकर घूम फिर रहे थे। दरअसल कोरोना वायरस से बचाव के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है।
बावजूद इसके बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलकर घूम-फिर रहे हैं। 12 लोगों को सड़कों पर इधर-उधर थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि महामारी से बचाव के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉक डाउन बरकरार है।
यह खबर भी पढ़े: फैंस का इंतजार खत्म, बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ का दूसरा भाग इस तारीख को होगा रिलीज