बंजार में चरस तस्कर के साथ सप्लायर गिरफ्तार

कुल्लू। बंजार पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में टेक्सी चालक को गिरफ्तार किया है। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने चरस सप्लाई करने वाले को भी गिरफ्तार किया है। 

घटना शनिवार देर शाम की है, जब बंजार पुलिस ने टेक्सी एच पी 01 के – 6973 को जांच के लिए रोका गया व जांच के दौरान कार चालक के कब्जे से 415 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी रूप सिंह (38) पुत्र किशन चंद निवासी डुघा डाकघर पलछ तहसील बंजार जिला कुल्लू को एन डी पी एस की धारा 20, 25 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को जांच से पता चला कि यह चरस की खेप किशन चंद (22) पुत्र बेली राम निवासी रोपा डाकघर मंगलोर तहसील बंजार जिला कुल्लू के द्वारा सप्लाई की गई है। पुलिस ने आरोपी को एन डी पी एस की धारा 29 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है।   

यह खबर भी पढ़े: भारत देश के टॉप 50 ब्यूरोक्रेट्स में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के सुब्रत साहू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Punjab's main bowler said- IPL different from Under-19; If there is a mistake here, then the scope of return is over because the bowler has only four overs as soon as he gets | पंजाब के मुख्य गेंदबाज ने कहा- आईपीएल अंडर-19 से अलग, यहां गलती हुई तो वापसी की गुंजाइश खत्म क्योंकि गेंदबाज को मिलते ही सिर्फ चार ओवर हैं

Sun Oct 18 , 2020
Hindi News National Punjab’s Main Bowler Said IPL Different From Under 19; If There Is A Mistake Here, Then The Scope Of Return Is Over Because The Bowler Has Only Four Overs As Soon As He Gets जयपुर4 घंटे पहले कॉपी लिंक राजस्थान के रहने वाले रवि बिश्नोई अब तक […]