Nitish’s stance on Tejashwi giving 10 lakh jobs, said- Oo says 10 lakhs will give jobs … don’t start your business in the name of giving jobs | तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने के बयान पर नीतीश ने कहा- ऊ कहते हैं 10 लाख नौकरिया देंगे; नौकरिया देने के नाम पर कहीं अपना धंधा ना शुरू कर दें

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Nitish’s Stance On Tejashwi Giving 10 Lakh Jobs, Said Oo Says 10 Lakhs Will Give Jobs … Don’t Start Your Business In The Name Of Giving Jobs

गया3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नीतीश कुमार ने गया के टेकारी में कहा- पहले दलितों के कंधे पर रखकर बंदूक चलाते थे। अब बंदूक चलाने के लिए कोई अपना कंधा नहीं देता।

  • तेजस्वी यादव ने कहा था सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरी युवाओं को देंगे
  • जनता मौका देती है तो हर गांव में सोलर लाइट लगाएंगे

नीतीश कुमार ने तेजस्वी के कैबिनेट की पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर निशाना साधा। गया के शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान सोमवार को तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा- “ऊ कहते हैं 10 लाख नौकरिया देंगे। अरे, पैसवा एतना कहां से आवेगा? ई सब संभव है क्या? बताइए कहीं ऐसा ना हो नौकरिया देने के नाम पर अपने ही धंधा ना शुरू कर दे।”

तेजस्वी के अनुभव पर चुटकी लेते हुए कहा कि कहने से कुछ नहीं होता है। उन्हें काम करने का कोई अनुभव नहीं है। 15 साल में कितना नौकरी दे दिए, ये सब जानते हैं। हमने 6 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी। विकास मित्र, टोला सेवक, तालीमी मरकज और स्वंय सेवकों के माध्यम से लोगों को रोजगार दिया।

गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हमने अपराध पर नियंत्रण किया है। इतनी बड़ा आबादी होने के बावजूद अपराध में बिहार 23वें नंबर पर है। पहले यहां लोग दलितों के कंधे पर रखकर बंदूक चलाते थे। आपराधिक घटनाएं होती थीं। हमने सभी को सम्मान दिया, आगे आने का मौका दिया। अब कोई अपना कंधा बंदूक चलाने के लिए नहीं देता। अपराध, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी, ये किसी से छुपा हुआ नहीं है। अब यहां 6 हजाार मेगावाट बिजली की खपत है। अगली बार मौका मिला तो हर गांव में सोलर लाइट लगवाएंगे। हमारा लक्ष्य 2018 दिसंबर तक हर घर बिजली पहुंचाने का था, हमने अक्टूबर में ही हर घर बिजली पहुंचा दी। हम सिर्फ ऐलान नहीं करते हैं, काम भी करते हैं। आगे मौका दीजिएगा तो युवाओं को बिहार में हर प्रकार की तकनीक की ट्रेनिंग करवाएंगे।

नीतीश कुमार की अब औरंगाबाद के रफीगंज और जहानाबाद के घोसी में भी सभाएं होनी हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Coming To America 2: 7 Quick Things We Know About Coming 2 America

Mon Oct 19 , 2020
Eddie Murphy, Arsenio Hall, Shari Headley, John Amos, Louie Anderson, and James Earl Jones Will Reprise Their Characters It’d be hard to make a Coming to America sequel without Eddie Murphy. Sure enough, he’ll reprise his leading role as Prince Akeem Joffer in this forthcoming film. But in addition to […]

You May Like