योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई/ कानपुर किडनैपिंग- मर्डर केस में 11 पुलिसकर्मी निलंबित और 5 आरोपी गिरफ्तार

यूपी। कानपुर में लैब टेक्निशियन संजीत यादव के अपहरण के बाद हत्या के मामले में यूपी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। अब इस मामले में 7 और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है, इससे पहले सीओ मनोज गुप्ता और एएसपी अपर्णा गुप्ता समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। थाना प्रभारी रणजीत राय और चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को भी सस्पेंड किया जा चुका है। अब तक इस मामले में कुल 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, इस मामले में अब तक 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

दरअसल, अपहरण मामले को लेकर शासन ने कानपुर में तैनात आईपीएस अफसर अपर पुलिस अधीकक्षक दक्षिण कानपुर नगर अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन सीओ मनोज गुप्ता, पूर्व एसओ थाना बर्रा रंजीत राय और चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। अब इस केस में एडीजी बीपी जोगदंड को जांच सौंपी गई है। यह पता किया जाएगा कि पीड़ित परिवार ने फिरौती दी थी या नहीं। कानपुर अपहरण कांड में लैब टेक्निशन की मौत के बाद पुलिस ने कई खुलासे किए। पुलिस ने बताया कि संजीत की हत्या की साजिश रचने वाला उसका दोस्त ही था जो उसके साथ लैब में काम करता था।

पुलिस ने संजीत यादव केस में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि संजीत की हत्या 26-27 जून की रात में कर दी गई थी, आरोपियों ने बताया कि उन्हें फिरौती की रकम नहीं मिली थी। वहीं, पांडु नदी में संजीत के शव की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उन्होंने संजीत की हत्या करके शव को पांडु नदी में फेंक दिया था।

Kanpur kidnapping case  Yogi governments major action 11 police officers including IPSDeputy suspended

पुलिस ने बताया कि दोस्तों ने ही मिलकर संजीत यादव के अपहरण और हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि इस पूरे मामले में दो महिलाएं भी शामिल थीं, इनमें से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि पैसों के लिए संजीत के दोस्तों ने उसका अपहरण किया था। आरोपियों ने वारदात के लिए किराये के कमरे का इस्तेमाल किया। संजीत को अगवा करके वहीं रखा गया था। पुलिस ने जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनके नाम ज्ञानेंद्र यादव, कुलदीप गोस्वामी, रामजी शुक्ला, नीलू सिंह और प्रीति शर्मा हैं।

परिवार के किडनैपर्स को 30 लाख रुपये की फिरौती देने के आरोप में आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा, ‘पीड़ित के रिश्तेदारों का दावा है कि किडनैपर्स को 30 लाख रुपये की फिरौती दी गई। लेकिन अभी तक की जांच में हमें पता चला है कि आरोपियों को फिरौती की रकम नहीं मिली। हम सारे पहलुओं से केस की जांच कर रहे हैं।’

यह खबर भी पढ़े: राज्यपाल अंतरआत्मा से करें फैसला, जनता ने राजभवन घेरा तो हमारी जिम्मेदारी नहीं : गहलोत

यह खबर भी पढ़े: VIDEO : ई मित्र संचालक ने अंगूठा लगाकर 300 रुपये खाते से निकाले!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New English Premier League will begin on Sept. 12 and finish on May 23, only 19 days before the start of the rescheduled European Championship in 2021 | 2020-21 सीजन इस साल 12 सितंबर से शुरू होकर अगले साल 23 मई को खत्म होगा, इसके 19 दिन बाद यूरो कप की शुरुआत

Sat Jul 25 , 2020
Hindi News Sports New English Premier League Will Begin On Sept. 12 And Finish On May 23, Only 19 Days Before The Start Of The Rescheduled European Championship In 2021 5 घंटे पहले कॉपी लिंक इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने एक दिन पहले ही 30 साल बाद इंग्लिश फुटबॉल […]