- Hindi News
- Tech auto
- This Cheap Smart FitBand Zebronics ZEB FIT920CH Will Give The Feel Of Expensive Smartwatch, Price Less Than 2 Thousand Rupees
नई दिल्ली22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बैंड में फाइंड माय फोन फीचर भी मिलेगा, जिससे बैंड से दूर होने पर फोन को ढूंढा जा सकेगा
- आउटडोर यूज के लिए स्पोर्ट्स मोड भी है, जिसमें बैडमिंटन, साइकिलिंग और फुटबॉल शामिल हैं
- इसमें 1.37 इंच का टीएफटी स्क्वायर शेप डिस्प्ले और 100+ प्री-लोडेड वॉच फेसेस मिलेंगे
जेब्रोनिक्स ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट फिटनेस बैंड को लॉन्च किया है। डिवाइस का नाम है ZEB-FIT920CH। यह सात स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। इसकी कीमत 1699 रुपए है। फिटबैंड में हार्ट-रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, स्टेप और कैलोरी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसकी खास बात यह है कि पारंपरिक फिटबैंड डिजाइन से विपरीत कंपनी ने इसे स्मार्टवॉच जैसा डिजाइन दिया है। बैंड दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लैक में उपलब्ध होगा। यह अमेजन पर उपलब्ध है।
जेब्रोनिक्स ZEB-FIT920CH के खास फीचर्स
- फिटबैंड में 1.37 इंच का टीएफटी स्क्वायर शेप डिस्प्ले दिया गया है और यह 100+ प्री-लोडेड वॉच फेसेस के साथ आता है।
- ZEB-FIT 20 सीरीज़ ऐप का उपयोग करके स्मार्टफोन के साथ फिटनेस बैंड को कनेक्ट किया जा सकता है।
- ऐप के उपयोग से यूजर स्मार्टफोन पर स्लीप पैटर्न, हार्ट-रेट और स्टेप काउंट की निगरानी कर सकते हैं।
- कंपनी का दावा है कि ZEB-FIT920CH वॉटरप्रूफ ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है।
- इसके अलावा आउटडोर यूज के लिए स्पोर्ट्स मोड भी है, जिसमें बैडमिंटन, साइकिलिंग और फुटबॉल शामिल हैं।
- स्मार्ट वियरेबल योग्य होने के नाते इससे फोन के कैमरा को भी कंट्रोल किया जा सकेगा।
- बैंड में फाइंड फोन का फीचर भी मिलेगा, जिससे स्मार्टवॉच से दूर होने पर फोन को ढूंढा जा सकेगा।