India Nepal RAW | India Nepal Relations RAW chief Samant Kumar Goels Visit To Kathmandu. | RAW चीफ सामंत कुमार 9 घंटे काठमांडू में रुके, आला अफसरों से बातचीत की; विजिट के मकसद पर सस्पेंस

काठमांडू2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने 8 मई को लिपुलेख से धारचूला तक सड़क का उद्घाटन किया था। भारत और नेपाल की सीमा 1800 किलोमीटर की है। इस सड़क निर्माण पर नेपाल ने ऐतराज करते हुए इसे अपना क्षेत्र बताया था। (फाइल)

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के चीफ सामंत कुमार गोयल ने बुधवार को अचानक नेपाल की यात्रा की। सामंत यहां सिर्फ 9 घंटे ही रुके। उनकी इस यात्रा के बारे में भारत या नेपाल सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगले महीने आर्मी चीफ जनरल मुकुंद मोहन नरवणे भी नेपाल का दौरा करने वाले हैं।

दोपहर में काठमांडू पहुंचे सामंत
नेपाल के अखबार ‘माय रिपब्लिका’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सामंत कुमार दोपहर करीब एक बजे काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ कुछ 9 अफसर और थे। एक सूत्र के मुताबिक, सामंत और उनके साथ आए अफसर भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से नेपाल पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कुछ हाईलेवल मीटिंग्स कीं। लेकिन, यह किसके साथ थीं, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। साथ ही यात्रा का मकसद भी साफ नहीं हो सका।

जून में रॉ चीफ बने थे
सामंत ने पिछले साल जून में रॉ के प्रमुख का पदभार संभाला था। 20 जुलाई को वे नेपाल के दौरे पर आए थे और यहां तीन दिन तक मीटिंग्स कीं थीं। लेकिन, उनका यह दौरा इसलिए खास हो जाता है क्योंकि इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अगले महीने भारत के आर्मी चीफ जनरल नरवणे भी नेपाल आने वाले हैं। उनकी यात्रा की तारीखें अब तक तय नहीं की गई हैं।

कुछ महीने पहले तनाव था
भारत और नेपाल के बीच कुछ महीने पहले तनाव बढ़ गया था। भारत ने लिपुलेख और धारचूला में एक सड़क बनाई थी। नेपाल ने यह कहते हुए इसका विरोध किया था कि यह उसका क्षेत्र है। इतना ही नहीं नेपाल ने एक नया नक्शा भी जारी किया था। इसे यूएन और कई देशों को भेजा था। नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने भी भारत को लेकर बयानबाजी की थी। भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव चल रहा है। ऐसे में रॉ और कुछ दिनों बाद आर्मी चीफ की यात्रा के कुछ मायने निकाले जा सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar MLC Election 2020, Muzaffarpur Voting Day Updates;Over 70 To 100 Voters Cast Votes At Polling Stations | बूथों पर बहुत कम संख्या में पहुंच रहे मतदाता, 2 घंटे में 10 फीसदी तक हुआ मतदान

Thu Oct 22 , 2020
Hindi News Local Bihar Bihar MLC Election 2020, Muzaffarpur Voting Day Updates;Over 70 To 100 Voters Cast Votes At Polling Stations मुजफ्फपुर29 मिनट पहले कॉपी लिंक मुजफ्फरपुर में संस्कृत कॉलेज स्थित मतदान केंद्र अधिकतर मतदान केंद्रों पर केवल 70 से 100 मतदाताओं ने ही डाले वोट मतदान केंद्रों पर महिला […]

You May Like