khaskhabar.com : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 4:47 PM
भागलपुर। बिहार के भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष है। सभी राजनीतिक दलों अपने प्रचार में पूरा दम लगा दिया है और इसी कड़ी में आज दिग्गज चुनावी मैदान में कूद रहे हैं।
UPDATE
बिहार रोज़गार और उद्यमिता का हकदार है : PM मोदी
बिहार रोज़गार और उद्यमिता का हकदार है। ये कौन सुनिश्चित कर सकता है? वो जो सरकारी नौकरी देने को रिश्वत कमाने का जरिया मानते हैं या वो जो लोग बिहार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाने और स्किल मैपिंग का काम कर रहे हैं। इनके पास आज तक इसका जवाब नहीं है कि जब इनकी सरकार थी तब MSP पर फैसला क्यों नहीं लिया? क्यों इन लोगों के समय में किसानों से इतना कम अनाज खरीदा जाता था? क्यों इन लोगों ने किसानों की, बिहार के किसानों की परवाह नहीं की।
एनडीए सरकार ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने की सिफारिश लागू की : PM मोदी
ये एनडीए की ही सरकार है जिसने किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने की सिफारिश लागू की थी। ये एनडीए की ही सरकार है जिसने सरकारी खरीद केंद्र बनाने और सरकारी खरीद, दोनों पर बहुत ज़ोर दिया है।
NDA को जिताना है क्योंकि बिहार प्रगति पथ पर चल रहा है : PM मोदी
बिहार के लोग ये ठान चुके हैं कि एनडीए को फिर जिताना जरूरी है जरूरी इसलिए ताकि बिहार प्रगति के जिस पथ पर चल रहा है, उसकी गति और तेज हो। जरूरी इसलिए है, ताकि देश को सशक्त करने के लिए जो फैसले लिए गए हैं, वो बिहार में भी तेज़ी से लागू हों।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Bihar: PM Modi, CM Nitish also present to address Bhagalpur election rally, see photos