न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 01 Oct 2020 06:04 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बताया गया है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भी बातचीत हो सकती है। बैठक के बाद एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम मुहर लगने की संभावना है।
इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर पहुंचे और करीब आधे घंटे तक बातचीत के बाद उनके आवास से बाहर निकल गए। दोनों के बीच सीट बंटवारे को लेकर क्या राय बनी है इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Delhi: Lok Janshakti Party (LJP) president Chirag Paswan leaves from the residence of BJP national president Jagat Prakash Nadda. #BiharElections2020 pic.twitter.com/05J7IvPs5d
— ANI (@ANI) October 1, 2020
गौरतलब है कि बिहार में अक्तूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण के लिए 28 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। कोरोना काल में हो रहे पहले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आयोग चुनाव संबंधी दिशानिर्देश जारी कर चुका है।
#WATCH Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at the residence of BJP national president Jagat Prakash Nadda for discussion on #BiharElections2020 pic.twitter.com/8jv6ytgYfv
— ANI (@ANI) October 1, 2020
इस बार उम्मीदवार ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों तरह से चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। लेकिन नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में असमंजस की स्थिति है क्योंकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी दलों के महागठबंधन दोनों खेमे में फिलहाल सीट बंटवारे को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी है।
पहले चरण की 71 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। लेकिन सीट बंटवारे को लेकर सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी दलों के महागठबंधन में अब तक कोई समझौता नहीं हो सका है। ऐसे में नामांकन शुरू होने के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके उम्मीदवारों में बेचैनी देखी जा रही है।
हालांकि महागठबंधन और एनडीए दोनों ही जल्द ही सीट बंटवारे की घोषणा की बात कर रहे हैं। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार की राजनीति को देखते हुए सीट बंटवारे का मुद्दा जल्द सुलझता नजर नहीं आ रहा।