जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) करौली ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जिले के सपोटरा तहसीलदार और उसके कनिष्ठ सहायक को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपितों के घर सहित बैंक लाॅकर खंगालने में जुटी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करौली के पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि विष्णु कुमार भारद्वाज तहसीलदार हिण्डौन सिटी हाल अतिरिक्त चार्ज तहसीलदार तहसील सपोटरा जिला करौली और उसके कनिष्ठ सहायक वीरेन्द्र कुमार मंगल को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया गया है।
आरोपितों द्वारा कैलादेवी रोड आडाडूंगर तहसील सपोटरा जिला करौली में स्वीकृत पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में पीडित संजीव कुमार से रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसके बाद पीडित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों कार्यालय पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाया। जहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को कनिष्ठ सहायक वीरेन्द्र कुमार मंगल के जरीए तहसीलदार विष्णु कुमार भारद्वाज आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते पकडा है।
यह खबर भी पढ़े: कैलाश पर्वत श्रृंखला अब भारत के कब्जे में
यह खबर भी पढ़े: 20 लाख रुपए का लूटा गया गोल्डी मसाला मकान से बरामद