मालवी मल्होत्रा पर निर्माता ने किया चाकू से वार, अस्पताल में चल रहा है इलाज

मुंबई। अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है। खुद को निर्माता बताने वाले शख्स ने उन पर तीन बार चाकू से हमला किया है। अभिनेत्री का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मालवी मल्होत्रा कई टीवी शो और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मालवी मल्होत्रा कई विज्ञापनों में भी देखी गई हैं। यह घटना सोमवार की रात का है।

Malvi Malhotra

हमलावर ने पहले एक निर्माता के रूप में अभिनेत्री से मुलाकात की थी और बाद में उसे प्रपोज करना शुरू किया और शादी के लिए दबाव डाला जब मालवी ने इनकार कर दिया तो उसने उस पर चाकू से हमला किया। हमले के बाद उस शख्स ने मालवी के चेहरे को टारगेट करने की कोशिश की थी। 

अभिनेत्री ने अपने चेहरे को हाथों से बचाने की कोशिश की, जिससे उसके दोनों हाथों में गंभीर चोट आई है। अभिनेत्री की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। यह मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है। इस मामले में वर्सोवा (मुंबई) पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है। 

Malvi Malhotra

अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा ने हिंदी फिल्म ‘होटल मिलन’ में काम किया है। इसके अलावा मालवी मल्होत्रा तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मालवी मल्होत्रा कलर टीवी के शो ‘उड़ान’ में भी नजर आ चुकी हैं। मालवी मृणाल जैन के साथ एक म्यूजिक वीडियो तू मिला में भी नजर आ चुकी हैं।

यह खबर भी पढ़े: अर्जुन कपूर को लेकर शाहरुख खान बनाएंगे फिल्म, रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित होगी फिल्म



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICICI Pru Life Q2 profit marginally up at Rs 303 crore

Wed Oct 28 , 2020
New business premium recovered in Q2 at Rs 2,957 crore, helping offset some of the decline seen in Q1-FY2021 brought on by the pandemic. ICICI Prudential Life Insurance’s net profit for the September quarter remained flat year-on-year at Rs 303 crore. The life insurer saw an increase in net premium […]