रोटावेटर से कटकर युवक की मौत, परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

शाहजहांपुर। कांट थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर आजमाबाद में 30 बर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में रोटावेटर से कट कर मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

प्रभारी निरीक्षक कुंबर बहादुर सिंह ने बुधवार को बताया कि महमदपुर आजमाबाद निवासी प्रमोद (30) बीती रात खेत जोत रहा था। इस दौरान रोटावेटर से गिर कर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं मृतक के भाई विनोद ने बताया कि प्रमोद को मंगलवार दोपहर गांव के ही ब्रजपाल, बालकिशन व गोपाल खेत जोतने की बात कहकर बुला ले गए थे। जहां सभी ने एक साथ शराब पी। देर रात पता चला कि प्रमोद का शव खेत में पड़ा है। मौके पर पहुंचे तो देखा की क्षत-विक्षत हालत में प्रमोद का शव पड़ा था। परिजनों का आरोप है कि आरोपितों ने प्रमोद की हत्या की है।

प्रभारी निरीक्षक कुंबर बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ बेंगलुरु के खिलाफ आज हिटमैन के बिना उतरेगी मुंबई ! जानिए कैसी रहेगी संभावित Playing XI

यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: एक बार फिर राहुल और जान के बीच टकरार, बाथरुम में एजाज खान और निशांत के बीच…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fact Check: Did Paul Pogwa quit football from France to protest against Emmanuel Macron's statement on Islam? | इस्लाम पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के बयान के विरोध में पॉल पोग्बा ने फुटबॉल खेलना छोड़ा? जानें सच

Wed Oct 28 , 2020
Hindi News No fake news Fact Check: Did Paul Pogwa Quit Football From France To Protest Against Emmanuel Macron’s Statement On Islam? एक घंटा पहले कॉपी लिंक क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फ्रांस के मशहूर फुटबॉलर पॉल पोग्बा ने फ्रांसीसी […]