शाहजहांपुर। कांट थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर आजमाबाद में 30 बर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में रोटावेटर से कट कर मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक कुंबर बहादुर सिंह ने बुधवार को बताया कि महमदपुर आजमाबाद निवासी प्रमोद (30) बीती रात खेत जोत रहा था। इस दौरान रोटावेटर से गिर कर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मृतक के भाई विनोद ने बताया कि प्रमोद को मंगलवार दोपहर गांव के ही ब्रजपाल, बालकिशन व गोपाल खेत जोतने की बात कहकर बुला ले गए थे। जहां सभी ने एक साथ शराब पी। देर रात पता चला कि प्रमोद का शव खेत में पड़ा है। मौके पर पहुंचे तो देखा की क्षत-विक्षत हालत में प्रमोद का शव पड़ा था। परिजनों का आरोप है कि आरोपितों ने प्रमोद की हत्या की है।
प्रभारी निरीक्षक कुंबर बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ बेंगलुरु के खिलाफ आज हिटमैन के बिना उतरेगी मुंबई ! जानिए कैसी रहेगी संभावित Playing XI
यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: एक बार फिर राहुल और जान के बीच टकरार, बाथरुम में एजाज खान और निशांत के बीच…