गमछे के सहारे सीढी से झूलता मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कम्प

शाहजहांपुर। अहमदपुर निवजपुर गांव में एक युवक का शव उसके घर के आंगन में लगी सीढी से लटका मिलने से गांव में हड़कम्प मच गया। घरेलू कलह के चलते युवक द्वारा खुदकुशी की बात बताई जा रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है और मामले की जांच में जुट गई है। 

पुलिस के अनुसार, रोजा थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर निवाजपुर निवासी अमरनाथ उर्फ अमर सिंह (28) के पिता सकटे की काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है। जबकि उसकी पत्नी बच्चों को लेकर पिपरौला गांव स्थित अपने मायके गई हुई थी। घर पर अमरनाथ व उसकी वृद्ध दिव्यांग मां थी। बुधवार तड़के अमरनाथ का शव उसके घर के आंगन में लगी बांस की सीढ़ी से गमछे के सहारे लटका मिला है। घटना से गांव में हड़कम्प मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों से घटना के सम्बंध में जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस का कहना है की, युवक ने घरेलू कलह के चलते खुदकुशी की है। वहीं, गांव में चर्चा है कि अमरनाथ का किसी बात पर क्षेत्र के किसी व्यक्ति से विवाद हो गया था। उस व्यक्ति की शिकायत के आधार पर रोजा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मंगलवार देर शाम दोनो पक्षों में समझौता होजाने पर पुलिस अमरनाथ को छोड़ दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

यह खबर भी पढ़े: पकिस्तान की ‘ग्लैमरस गर्ल’ के साथ दाऊद इब्राहिम का रिश्ता, कई क्रिकेटर और पीएम इमरान के साथ भी करीबी संबंध, जानिए कौन हैं ये गैंगस्टर गुड़िया?

यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान को एक बार फिर करना पड़ा बेइज्जती का सामना, भारत ने खोली झूठ की पोल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Royal Challengers Bangalore shared a video of skipper Virat Kohli exercising in his hotel room amid quarantine period in the UAE | विराट कोहली का क्वारैंटाइन कल खत्म होगा, होटल की बालकनी में पुश-अप्स लगाए; आरसीबी ने वीडियो शेयर किया

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News Sports Cricket Royal Challengers Bangalore Shared A Video Of Skipper Virat Kohli Exercising In His Hotel Room Amid Quarantine Period In The UAE 2 मिनट पहले कॉपी लिंक आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे होटल के कमरे की बालकनी में वेट ट्रेनिंग […]