ननद के पति ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म और फिर…

ग्वालियर। एक महिला के साथ उसकी ननद के पति ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया है। साथ ही 3 लाख रुपये कीमत के जेवर छीन लिए। घटना कुछ दिन पुरानी है, लेकिन महिला ने मंगलवार रात अपने पति के साथ थाने पहुंचकर ननद के पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। 

शहर के पुरानी छावनी निवासी 25 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि कुछ दिन पूर्व उसकी ननद का पति सीताराम उसे मायके छोड़ने के लिए लेकर गया था, लेकिन वो उसे राजकोट ले गया। यहां पर उसने एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर वह मारपीट भी करता था। 

किसी तरह वह उसके चंगुल से भाग निकली और फोन कर पति को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पति वहां पर पहुंचा और उसे लेकर वापस आ गया। बदनामी के डर से पीड़िता व उसके पति ने पुलिस में शिकायत नहीं की। आरोपित मंगलवार को महिला को अकेला देख उसके घर में घुस आया और जबरन उसे अपने साथ ले जाने लगा। 

पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित ने उसे व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने अपने पति को पूरी बात बताई, जिसके बाद पति-पत्नी पुरानी छावनी थाना पहुंचे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह खबर भी पढ़े: मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ का डांस नंबर ‘बसंती’ हुआ रिलीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

China bought nearly 30% of Indian steel exports in April-September: Report

Wed Oct 28 , 2020
NEW DELHI: China was the top foreign buyer of Indian steel between April and September, government data showed on Wednesday, marking a rare rise in bilateral economic activity at a time of political tensions that have triggered some trade curbs. China bought 1.9 million tonnes, cornering 29% of India’s finished […]